ranchi news : आरएलएसवाइ कॉलेज की डॉ भावना को मिला लेफ्टिनेंट रैंक
आरएलएसवाइ कॉलेज दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष और एनसीसी की इंचार्ज डॉ भावना कुमारी को लेफ्टिनेंट रैंक प्राप्त हुआ है.
रांची. आरएलएसवाइ कॉलेज दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की इंचार्ज डॉ भावना कुमारी को लेफ्टिनेंट रैंक प्राप्त हुआ है. डॉ भावना ने एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर में 90 दिनों की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद रैंक हासिल किया है. इन्हें लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत ने रैंक से सम्मानित किया. रैंक प्राप्त करने के बाद इन्हें गुरुवार को कॉलेज में प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने भी सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार दास, प्रधान लिपिक सुनील कुमार सहित 80 एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित थे.
पीजी केमिस्ट्री में डॉ नीता सिन्हा को दी गयी विदाई
रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर केमिस्ट्री विभाग में 2008 बैच की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीता सिन्हा सेवानिवृत्त हो गयीं. विभाग द्वारा गुरुवार को डॉ सिन्हा को विदाई दी गयी. इस अवसर पर डॉ सिन्हा के पति पुष्कर सहाय को भी सम्मानित किया गया. विदाई समारोह में डॉ स्मृति सिंंह, डॉ नीरज, डॉ नीलम, डॉ गुरुचरण साहु, राकेश शर्मा व अन्य लोग उपस्थित थे. डॉ सिन्हा 2022 में स्थानांतरित होकर केमेस्ट्री विभाग में योगदान किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है