Ram Navami: झारखंड में 13 हजार से अधिक जवान शोभायात्रा की सुरक्षा में लगे, स्पेशल ब्रांच ने किया अलर्ट

झारखंड में रामनवमी शोभायात्रा में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होगी. राज्य में 13 हजार से अधिक जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. सबसे अधिक हजारीबाग और रांची में पुलिस की तैनाती होगी. वहीं, स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी को अलर्ट किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 5:09 AM

Ram Navami 2023: झारखंड में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के लिए एटीएस से लेकर जिला पुलिस व सीआरपीएफ के 13 हजार से अधिक फोर्स सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया है. इसमें सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती रांची और हजारीबाग जिला में की गयी है. सभी रेंज डीआइजी को भी अलग से 150-150 समेत कुल 1100 सशस्त्र बल और लाठी बल उपलब्ध कराया गया है.

पूरे राज्य में शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग

पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से पूरे राज्य में शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग होगी. इसके लिए वहां भी एक डीआइजी, तीन एसपी, तीन डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर की तैनाती 29 मार्च से होगी. पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम में ड्यूटी तीन शिफ्ट में रामनवमी की समाप्ति तक होगी. रांची जिला को एक कंपनी रैफ के अलावा दो कंपनी रैप भी प्रदान किया गया है. रांची में रामनवमी की समाप्ति के बाद रैफ को हजारीबाग भेज दिया जायेगा.

पुलिस बलों की तैनाती

जमशेदपुर में चार डीएसपी के अलावा एक कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी रैप की तैनाती की गयी है. हजारीबाग जिला में 14 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर और एएसआई के अलावा एक कंपनी रैफ, एक कंपनी रैप और एटीएस टीम भी तैनात की गयी है. गिरिडीह में छह डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. यहां भी रामनवमी की समाप्ति के बाद सीआरपीएफ को हजारीबाग जिला भेज दिया जायेगा. पलामू में एक कंपनी महिला सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. लोहरदगा में तीन डीएसपी, 20 एसआइ और एएसआइ के अलावा एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती है. पलामू और लोहरदगा से भी रामनवमी की समाप्ति के बाद सीआरपीएफ को हजारीबाग जिला भेज दिया जायेगा. दुमका में एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है.

Also Read: Ram Navami: हजारीबाग शहर में निकली झंडा शोभायात्रा, घोड़े व बुलेट पर सवार युवतियों ने किया नेतृत्व,देखें Pics

स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को किया अलर्ट

रामनवमी जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है. सभी एसपी को जुलूस के मार्ग पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. स्पेशल ब्रांच ने विभिन्न जिलों के उन संवेदनशील स्थल और मार्ग के बारे भी बताया है, जहां विधि व्यवस्था की समस्या हो सकती है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्र में संदिग्ध लोगों के नाम के बारे भी जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्पेशल ब्रांच की ओर से ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का भी सुझाव दिया गया है, ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. उधर, एसएसपी किशोर कौशल ने रामनवमी में सुरक्षा व अन्य पहलुओं पर विशेष नजर रखने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी , सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में पूरे जिला में अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. मामूली विवाद को क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर सुलझाने को कहा.

Next Article

Exit mobile version