13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी को लेकर रांची की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, ड्रोन से होगी निगरानी, इन इलाकों में विशेष नजर

रामनवमी पर रांची में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किये गये हैं, इसके लिए पूरे शहर की ड्रोन से निगरानी की जाएगी, वहीं अफवाहें फैलाने वालों पर सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है. वहीं 16 गश्ती दल बनाया गया है

रांची: रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. इस बार ड्रोन कैमरे से शहर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जायेगी. वहीं, अफवाह फैलानेवालों पर विशेष नजर रहेगी. रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए शहर में 283 मजिस्ट्रेट, 250 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व 2000 से अधिक पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीसी छवि रंजन व एसएसपी ने इससे संबंधित ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची को 10 जोन में बांट कर 10 जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

आदेश में कहा गया है कि त्योहार के दौरान अफवाह फैलानेवालों से सख्ती से निबटें. सभी बीडीओ और सीओ को इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि वे लगातार राउंड में रहते हुए ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. वहीं, बिजली विभाग से कहा गया है कि जब मुख्य मार्ग से जुलूस गुजरे, तो बिजली बंद रखें. वहीं, 16 गश्ती दल बनाया गया है. सभी गश्ती दल में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शोभायात्रा के एस्कॉर्ट के लिए सात मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. वहीं, 33 मजिस्ट्रेट को सुरक्षित रखा गया है.

निर्धारित रूट से निकलेगा जुलूस :

शोभायात्रा के लिए जिस रूट का लाइसेंस दिया गया है, उसी रूट से जुलूस निकाला जायेगा. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के साथ लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा. नये मार्ग से जुलूस निकालने की अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी.

शराब की दुकानें रहेंगी बंद :

रामनवमी के दिन शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. इसको लेकर सहायक उत्पाद आयुक्त को कहा गया है कि रामनवमी के दिन शराब की दुकानें बंद रखें. अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने को कहा गया है. विशेषकर डोरंडा, हिनू, धुर्वा, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार और सुखदेवनगर इलाके में छापामारी कर अवैध शराब बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

चलंत एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी :

अलबर्ट एक्का चौक से निवारणपुर तक शोभायात्रा के साथ चलंत चिकित्सा व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए सिविल सर्जन को अपर बाजार, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, एकरा मस्जिद, डोरंडा, निवारणपुर, मेडिकल चौक, पिस्का मोड़, रातू रोड, लालपुर चौक, चुटिया व कांटाटोली चौक के पास चिकित्सा शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, सदर अस्पताल में भी एक टीम को 24 घंटे कार्यरत रखने का निर्देश दिया गया है. रिम्स अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि आपातकालीन कक्ष को दिन-रात क्रियाशील रखें.

जुलूस मार्ग में पड़ने वाले लिंक रोड की होगी बैरिकेडिंग :

सुरक्षा कारणों से मेन रोड के बुधिया कॉम्प्लेक्स, रतन टॉकिज और डोरंडा थाना के झंडा चौक के अलावा युनूस चौक के बीच की सभी गलियों में उप मार्ग को बंद किया जायेगा. इसको लेकर सिटी एसपी को निर्देश दिया गया है कि बैरिकेडिंग कर इन गलियों को बंद करने के अलावा कुछ मकानों की छत पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाये.

जहां पहले हो चुका है तनाव, वहां रहेगी विशेष नजर :

रामनवमी के दौरान जिन इलाकों में पूर्व में विवाद या तनाव हुआ है, वहां विशेष नजर रखी जायेगी. वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें