14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में दशमी और एकादशी पर निकाले गये जुलूस में करतबबाजी के कारण 1000 से अधिक लोग घायल

दशमी और एकादशी में निकाले गये जुलूस में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची और अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है. घायलों में जीतेंद्र कुमार (पबरा), कैलाश कुशवाहा (कंचनपुर), प्रेमनाथ राम (पसई) को इलाज के लिए रांची भेजा गया है.

हजारीबाग में दशमी और एकादशी पर निकाले गये जुलूस में 90 अखाड़ों में हजारों लोगों ने भाग लिया. सभी अखाड़ों में शामिल लोग तलवार, भाला, डंडा समेत अन्य परंपरागत अस्त्र-शस्त्रों से करतब दिखाते नजर आये. इस दौरान तलवार भांजने, लाठी खेलने और नाचने-गाने में एक हजार से अधिक लोग घायल हो गये. जिला प्रशासन ने शनिवार शाम छह बजे तक शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत 486 लोगों की आंकड़ा जारी किया था.

इसमें 96 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची और अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है. घायलों में जीतेंद्र कुमार (पबरा), कैलाश कुशवाहा (कंचनपुर), प्रेमनाथ राम (पसई) को इलाज के लिए रांची भेजा गया है. जुलूस के दौरान भीड़ नियंत्रण के दौरान आरक्षी विकास कुमार समेत कई पुलिस जवान भी जख्मी हुए.

वहीं, तीन घायल महिलाओं का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. इसके अलावा जुलूस मार्ग में 16 उपस्वास्थ्य केंद्र जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये थे. इसी तरह विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्राथमिक उपचार केंद्र बनाये गये थे, जहां 500 से अधिक लोगों का इलाज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें