7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी के दौरान बिजली की हो समस्या तो इन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत होगा समाधान

Ram Navami 2025: रामनवमी के मौके पर किसी तरह की बिजली से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए कुछ नंबर जारी किये हैं. साथ ही शोभा यात्रा के दौरान जबीवीएनएल ने सावधानी बरतने की अपील की है.

रांची : रामनवमी की शोभा यात्रा 6 अप्रैल को निकाली जाएगी. इसे लेकर बिजली विभाग ने भी पूरी तरह कमर कस लिया है. जेवीबीएनएल ने बिजली से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत के लिए कुछ नंबर जारी किये हैं. इसके अनुसार विद्युत नियंत्रण कक्ष कुसई कॉलोनी का नंबर 9431135682 है. वहीं, अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल रांची से 9431135662 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची केंद्रीय का नंबर 9431135613 और डोरंडा का 9431135608 है.

जबीवीएनएल ने की सावधानी बरतने की अपील

जबीवीएनएल ने रामनवमी के मौके पर 6 अप्रैल को शोभायात्रा और पूजा के दौरान बिजली से जुड़ी किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए आम जनता, पूजा समितियों और शोभायात्रा आयोजकों से सावधानी बरतने की अपील की है. विद्युत विभाग ने कहा है कि झंडा खड़ा करते समय बिजली के तारों और उपकरणों का विशेष ध्यान रखें. डंडा तारों के नीचे न लगाएं. लापरवाही से हादसा हो सकता है.

Also Read: चुआड़ विद्रोह की कहानी: कौन हैं रघुनाथ महतो? जिसे लेकर भिड़ जाते हैं दो समुदाय के लोग

झंडे और झाकियों की ऊंचाई 4 फीट से अधिक न रखने का निर्देश

वहीं, जिला प्रशासन ने भी रामनवमी के मौके पर झंडे और झाकियों की ऊंचाई 4 फीट से अधिक न रखने का निर्देश दिया है. क्योंकि इससे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसके अलावा कुछ अन्य सावधनियां भी बरतने की सलाह दी गयी है. आयोजकों से अपील की गयी है कि झंडा खड़ा करते समय बिजली के तारों का ध्यान रखा जाए. साथ ही यह भी कहा गया है कि साउंड बॉक्स की ऊंचाई से ऊपर न हो. साथ ही किसी भी व्यक्ति को बिजली के तारों या उपकरणों को न छूने के लिए कहा गया है.

Also Read: Ram Navami 2025 : रामनवमी में हुड़दंग करने वालों पर चलेगा डंडा, ड्रोन से निगरानी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel