Ram Navami: 1951 से निकल रहा महावीर मंडल चर्च रोड का अखाड़ा
Ram Navami: महावीर मंडल चर्च रोड का अखाड़ा वर्ष 1951 से निकल रहा है. यहां के अखाड़े में चुटिया सहित आसपास के अन्य अखाड़ों का मिलन होता है. इसके बाद यह शोभायात्रा मेन रोड पहुंचकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो जाती है.
Ram Navami: श्री महावीर मंडल चर्च रोड का अखाड़ा वर्ष 1951 से निकल रहा है. अखाड़े की स्थापना में स्व नंद किशोर साहू और स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इस अखाड़े की स्थापना चर्च रोड सेकेंड स्ट्रीट के समीप स्थित चौराहे के समीप की गयी थी. आज भी यहां अखाड़ा है. अब यहां वृहद मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. पहले महावीरी झंडा कम हुआ करता था, लेकिन परंपरागत हथियार अधिक होते थे. यहां के अखाड़े में चुटिया सहित आसपास के अन्य अखाड़ों का मिलन होता है. इसके बाद यह शोभायात्रा मेन रोड पहुंचकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो जाती है. पहले जहां चार से पांच झंडा शामिल होता था. वहीं, अब 50 से अधिक झंडा शामिल होता है. मंडल की ओर से अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में अखाड़ाधारी हिस्सा लेते हैं. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता है.
कमेटी इस प्रकार है
मुख्य संरक्षक गुलशन लाल आजमानी, संरक्षक अनिल कुमार बबलू, राजेश्वर प्रसाद राजन, कपिल प्रसाद, मनीष कुमार, मनोज गुप्ता, हेमंत कुमार, अध्यक्ष सुमंत कुमार साहू, सचिव रूपेश जयसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, सुमित कुमार, संयोजक रोहित राज रजक, वरीय उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष आयुष कुमार, गोलू, ए सोनी, हर्ष जयसवाल, सह सचिव सुजल, अनिकेत रौनक आदि.
रामनवमी पर धूमधाम से झांकी निकालने का निर्णय
श्री महावीर मंडल महिला की बैठक बुधवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में अध्यक्ष शोभा यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धूमधाम से रामनवमी पर झांकी निकालने का निर्णय लिया गया. वहीं, कमेटी का भी गठन किया गया. प्रधान संरक्षक स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, संरक्षक मंडली में संजय सेठ, आदित्य साहू, सीपी सिंह, आशा लकड़ा, राजीव रंजन मिश्रा, राजकिशोर राणा व कुमार राजीव रंजन, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष गीता देवी, सुनीता मिर्धा व संध्या देवी, महा सचिव उर्मिला चौधरी, सचिव सरिता देवी, उप सचिव संध्या देवी, कार्यकारिणी सदस्य सुनीता देवी, जयमाला देवी, पूनम देवी, फूलमनी देवी व रीता हैं.
Also Read: Ram Navami: एक झंडे से शुरू हुआ था महावीर मंडल बरियातू का जुलूस