रामनवमी : राजधानी रांची में हर्षों-उल्लास का माहौल, लोगों में दिख रहा है भारी उत्साह

अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौक है जब देश में रामनवमी मनाई जा रही है इसलिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

By Kunal Kishore | April 17, 2024 11:50 AM
an image

राजधानी में इस वक्त राम नवमी की धूम देखने को मिल रही है. चारों तरफ शहर भगवा झंडे से सजा हुआ है. वहीं, सुबह से ही राम मंदिर में भक्तों का हुजूम देखने को मिल रही है. राजधानी रांची के सर्जना चौक स्थित राम मंदिर में भी सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. राम मंदिर में युवाओं का उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा है. भगवान राम के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में युवाओं की टोली भी राम मंदिर पहुंचती नजर आई. भगवान राम में दर्शन कर हर कोई आज के दिन की शुरूआत कर रहा है.

भक्तों ने बताया अपना अनुभव

रिम्स हॉस्टल से पूजा करने पहुंची रानी कुमारी बताती है कि आज का दिन हमारे लिए काफी खास है. आज भगवान राम के अयोध्या वापसी के बाद पहली रामनवमी है. इसलिए हम रामनवमी बड़ी धूमधाम से मनाना चाहते हैं. इसलिए आज दिन की शुरूआत पहले राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन के साथ करने आए हैं. आज के दिन शहर में शोभायात्रा भी निकलती है. यह भी देखना खास रहेगा. वहीं, हरमू से पूजा करने पहुंचे योगेश कुमार बताते हैं कि आज के दिन का लंबे समय से इंतजार था. भगवान राम के अयोध्या आने के बाद ये पहली राम नवमी है. यकिनन इसका उत्साह देखने को मिल रहा है.

रांची के प्रमुख मंदिरों में की जा रही है विशेष पूजा

आपको बता दें कि शहर के तमाम मंदिरों में भी विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है. रांची के प्रसिद्ध तपोवन मंदिर में भी पूरे अनुष्ठान के साथ पूजा की गई. वहां भी बड़ी संख्या में भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. राम नवमी को लेकर तपोवन मंदिर में भी तैयारियां पूरी हो गई है. वहां भी भक्तों को तांता लगा हुआ है. गौरतलब है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौक है जब देश में रामनवमी मनाई जा रही है.

Also Read : पिस्का मोड़ से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Exit mobile version