ranchi news : रामनवमी की शोभायात्रा कल, 1728 अखाड़े शामिल होंगे, हेलीकॉप्टर से बरसेंगे पुष्प
राजधानी रांची में रविवार को रामनवमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.
रांची. राजधानी रांची में रविवार को रामनवमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर श्री महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. श्री महावीर मंडल रांची के नेतृत्व में सात क्षेत्रों से एक साथ शोभायात्रा शुरू होगी. ये सात प्वाइंट हैं : धावन नगर कांके रोड, बड़गाई, गाड़ी होटवार, लोवाडीह, पुंदाग, पंडरा और बजरा. यहां से दोपहर एक बजे शोभायात्रा निकलने लगेगी. दोपहर दो बजे तक सभी अखाड़ेधारी मुख्य सड़क पर आ जायेंगे. फिर मुख्य शोभायात्रा में धीरे-धीरे सभी अखाड़ेधारी जुड़ते रहेंगे. इसके संचालन के लिए 20 टोलियों का गठन किया गया है, जिसमें 1500 से अधिक मंडल के पूर्व पदाधिकारी और सदस्य शामिल हैं.
करीब 20 लाख भक्त शामिल होंगे
श्री महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने कहा कि इस बार रामनवमी की शोभायात्रा में 20 लाख भक्त शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में 1728 अखाड़े शामिल होंगे. इसके अलावा काफी संख्या में छोटे-छोटे अखाड़ाधारी भी होंगे. शोभायात्रा के संचालन के लिए टोली प्रभारी का गठन किया गया है. महावीर मंडल के ये पदाधिकारी कर रहे हैं सहयोग : मंत्री सुभाष साहू, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राहुल सिन्हा, सह मंत्री उदय रविदास, संतोष गुप्ता, बलराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, अंकेक्षक प्रेम सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह, दीपक ओझा, ललित ओझा, अशोक यादव और कमलेश यादव आदि शामिल हैं.ये हैं शोभायात्रा के प्रमुख मार्ग
पंडरा व बजरा से निकलनेवाली शोभायात्रा पिस्का मोड़ चौक पर मिलती है और वहां से रातू रोड, अपर बाजार, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक जायेगी. धावन नगर (कांके रोड) की शोभायात्रा कांके रोड, रातू रोड, अपर बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी. बड़गाईं से निकलकर शोभायात्रा बूटी मोड़ होते हुए बरियातू रोड, करमटोली चौक, आदिवासी हॉस्टल रोड और पुराना जेल रोड से होकर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. यहां बांधगाड़ी की ओर से आनेवाली शोभायात्रा के साथ इसका मिलन होगा. लोवाडीह की शोभायात्रा रास्ते में पड़नेवाले सभी अखाड़ाधारी के साथ कांटाटोली चौक, डंगराटोली चौक और सर्जना चौक से होकर मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी. चुटिया से निकलनेवाली शोभायात्रा बहुबाजार चौक, चर्च रोड और काली मंदिर चौक होते हुए मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी. वहीं पुंदाग से निकलकर शोभायात्रा हरमू चौक, गाड़ीखाना, पुरानी रांची, कोतवाली थाना रोड से होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी. इसके बाद सभी शोभायात्राएं अलबर्ट एक्का चौक पर मिलेंगी और वहां से तपोवन मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगी. शाम 6:30 बजे तक मुख्य शोभायात्रा तपोवन मंदिर पहुंचेगी, जहां झंडों का मिलन होगा और पूजा-अर्चना की जायेगी. फिर अखाड़ाधारी परंपरागत मार्गों से अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेंगे और झंडा स्थापित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
