24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव टेलीकास्ट, 22 जनवरी को राममय होगी रांची, ये है तैयारी

श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन रांची के संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर मेन रोड में किया गया. इसमें जानकारी दी गयी कि अयोध्या में होने वाली श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समिति द्वारा लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

रांची: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को रांची में महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. सुबह में संगीतमय सुंदरकांड पाठ, महाआरती के बाद महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा. शाम में मेन रोड हनुमान मंदिर परिसर को 11 हजार दीपों से सजाया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति ने संयोजक पंडित श्याम नारायण पांडे एवं सहसंयोजक अमित चौधरी एवं अमरनाथ सरकार को बनाया. श्री महावीर मंडल रांची महानगर के द्वारा सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन रांची के संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर मेन रोड में किया गया. इस अवसर पर महामंडलेश्वर पंडित सूर्यमणि त्यागी, रांची के विधायक सीपी सिंह, महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने अपनी बात रखी. धन्यवाद ज्ञापन समिति के महासचिव मुनचुन राय ने किया.

22 जनवरी को ऐसे मनेगा महोत्सव

समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में 22 जनवरी की सुबह 10:00 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. साथ ही दिन के 1:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा. जब अयोध्या में आरती होगी तो उसी वक्त यहां पर भी महाआरती का आयोजन किया जाएगा. महाआरती के बाद महाभंडारे का आयोजन होगा. दोपहर 2:00 बजे से देर रात्रि तक भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा. शाम में मंदिर परिसर के आसपास 11 हज़ार दीपों से मंदिर को भव्य रूप से सजाया जायेगा. समिति ने निर्णय लिया है कि 25 हजार झंडे का वितरण किया जाएगा. मंदिर परिसर से भक्तों के बीच झंडे को वितरित किया जाएगा एवं 22 जनवरी को अपने घरों में लगाने का निवेदन किया जाएगा. इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

Also Read: रांची: संकट मोचन हनुमान मंदिर की नयी कमेटी का महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी ने किया विरोध, कही ये बात

श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट

काली मंदिर, श्री हनुमान मंदिर मल्लाह टोली सहित राम जानकी मंदिर एवं रांची के तमाम सभी मंदिरों को भी समिति के द्वारा सजवाया जाएगा. श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है, उसे भी 22 जनवरी से पूर्व संपन्न कराकर 22 जनवरी को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. अयोध्या में होने वाली श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम समिति के द्वारा एलईडी लगाकर मंदिर परिसर के बाहर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. श्री महावीर मंडल रांची महानगर के प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लाल राजेंद्र नाथ शाहदेव, समिति के शेखर शरण, दिलीप सोनी, दीपक तनेजा, मुकेश काबरा, रोहित शारदा, शंभू प्रसाद, ललित चौधरी, हेमंत पोद्दार, बादल सिंह, रवि प्रकाश टुना, सतीश सिन्हा, देवराज बर्मन, समीर सिंह, नवीन झा, फिरंगी साहू सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: रांची में किताब उत्सव, साहित्यकार महादेव टोप्पो बोले,हिन्दी का बौद्धिक स्तर बढ़ाने में राजकमल की है अहम भूमिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें