Loading election data...

Ramadan 2022: रमजान का दिखा चांद, आज से रोजा शुरू, बाजारों में दिखने लगी चहल-पहल

कल रमजान माह का चांद दिखने के साथ ही इसककी शुरूआत हो गयी. आज रमजान उल मुबारक महीने की पहली तारीख है. लोगों में सुबह से ही इसकी चहल पहल दिखने लग गयी है

By Sameer Oraon | April 3, 2022 11:24 AM

रांची : माह-ए-रमजान का चांद शनिवार को दिखा. चांद दिखने के बाद सबने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और तरावी पढ़ी. इसको लेकर मस्जिदों व मुहल्लों में विशेष व्यवस्था की गयी थी. दारूल कजा इमारत शरीया के काजी शरीअत मुफ्ती अनवर कास्मी ने कहा कि रविवार को रमजान उल मुबारक महीने की पहली तारीख है. यह फैसला कर्बला टैंक रोड स्थित इमारत शरीया के कार्यालय परिसर में उलेमा और मुफ्ती की बैठक में लिया गया.

एदारा-ए-शरिया झारखंड की बैठक डोरंडा दरगाह परिसर में हुई. अध्यक्षता हजरत मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली ने की. इसमें निर्णय लिया गया कि चांद की तस्दीक हो गयी है. इसलिए रविवार से रोजा शुरू हो जायेगा. संचालन एदारा ए शरिया के नाजिम आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया.

मौके पर मौलाना डॉ ताजुद्दीन, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, कारी अय्यूब रिजवी, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मुफ्ती एजाज, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी , मौलाना आफताब उपस्थित थे.

बाजारों में दिखी चहल-पहल :

बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल दिखी. लोगों ने फल, सेवई सहित जरूरी सामग्रियों की खरीदारी की. मेन रोड स्थित सेवई दुकानों में भीड़ जुटी रही. दूध की दुकानों में अच्छी भीड़ दिखी. खजूर ,सूखा मेवा आदि की भी खरीदारी हुई.

Next Article

Exit mobile version