16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramadan 2023: रमजान महीने की शुरुआत, आज अदा की जायेगी पहले जुमे की नमाज

गुरुवार को चांद नजर आने के बाद रमजान का महीना शुरू हो गया. पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की जायेगी. दूसरे जुमे की नमाज 31, तीसरे जुमे की नमाज सात अप्रैल को, चौथे जुमे की नमाज 14 व पांचवें व अलविदा जुमे की नमाज 21 अप्रैल को अदा की जायेगी.

Ramadan 2023: माह-ए-रमजान का चांद गुरुवार को नजर आया. चांद के दीदार होते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी. मुस्लिम समुदाय ने चांद नजर आने पर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया. एक-दूसरे को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दी. रात में ऐशा की नमाज के बाद हाफिजों ने मस्जिदों में तरावीह पढ़ायी. वहीं कई लोगों ने अपने घरों में भी तरावीह पढ़ी. माहे रमजान का रोजा शुक्रवार से शुरू हो रहा है. आज पूरे दिन उपवास रहने के बाद शाम में मगरीब का अजान (सूर्यास्त के बाद) होने के बाद लोग दुआ कर इफ्तारी करेंगे. उसके बाद मगरीब की नमाज अदा करेंगे. पूरे रमजान माह तक यही प्रक्रिया चलेगी. वहीं सूर्योदय से पहले सेहरी करेंगे.

आज अदा की जायेगी पहले जुमे की नमाज

रांची ईदगाह के इमाम मौलाना डॉ असगर मिसबाही ने कहा कि गुरुवार को चांद नजर आने के बाद रमजान का महीना शुरू हो गया. पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की जायेगी. दूसरे जुमे की नमाज 31, तीसरे जुमे की नमाज सात अप्रैल को, चौथे जुमे की नमाज 14 व पांचवें व अलविदा जुमे की नमाज 21 अप्रैल को अदा की जायेगी.

उन्होंने कहा कि यह महीना बरकत का महीना है. वहीं रहमत का असरा है. अल्लाह के नबी स.अ. ने फरमाया कि जैसे ही रमजान का महीना शुरू होता है, जन्नत के सभी दरवाजे खोल दिए जाते हैं. जहन्नम के सारे दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. इंसानों का सबसे बड़ा दुश्मन शैतान को जंजीरों में जकड़ कर कैद कर दिया जाता है. यह महीना कुरान नाजिल (उतरने) होने व रोजो, तरावीह और कुरान की तिलावत का महीना है. इसके अलावा गरीबों, यातिमों, मिस्किनों को मदद करने का भी महीना है. इस महीने में नेकियों का भाव बढ़ जाता है.

बाजारों में रही चहल पहल

चांद नजर आते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी. लोगों ने सेहरी व इफ्तारी के लिए खरीदारी की. वहीं राशन की दुकानों से लेकर बेकरी और सूखे मेवों की दुकानों में भीड़ दिखी. महिलाओं ने घरों में सूखे व्यंजन तैयार किये. सेहरी व इफ्तारी को लेकर सिरमाल से लेकर बकरखानी तक की बिक्री शुरू हो गयी है. इसके अलावा बन, क्रास, महबूबी, फ्रूट केक, शाही डेजर्ट आदि की बिक्री की जा रही है. इधर सेवई की बिक्री भी शुरू हो गयी है. सेवई विक्रेता रिंकू व हकीम ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह से बिक्री में तेजी आ जायेगी.

चांद नजर आते ही काफी खुश नजर आयी सुमैया

साढ़े चार वर्षीय सुमैया अहमद चांद नजर आते ही काफी खुश नजर आयी. उन्होंने ने भी परिवार के लोगों के साथ मिलकर अल्लाह से सबकी खुशहाली के लिए दुआ मांगी. पिता सरफराज अहमद ने कहा कि बड़ों को देखकर वह भी नमाज अदा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें