सिल्ली. प्रखंड के इतिहासा के बजरंगबली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय अखंड रामायण पाठ का शुक्रवार को समापन हो गया. हवन-पूजन एवं कलश विसर्जन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति दी गयी. अनुष्ठान के दौरान झारखंड एवं बंगाल से आये रामायण मंडलियों ने चौपाई का पाठ किया. रामायण मंडली के कलाकारों ने आयोजन के दौरान अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित भजन-कीर्तन की प्रस्तुति की. यज्ञ आयोजन में गांव के दिलीप कुमार महतो, मणिलाल महतो, रघुनाथ महतो, पिंकी देवी, हेमंती देवी, बुधनी देवी, पंचू देवी, नकुल चंद्र महतो, मनोरंजन महतो, पंकज कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है