रामदास सोरेन बनाए गए जल संसाधन मंत्री, कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर और हफीजुल हसन के विभाग बदले

रामदास सोरेन जल संसाधन मंत्री बनाए गए हैं. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद इन्हें चंपाई सोरेन का विभाग मिला. कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर और हफीजुल हसन के विभाग बदले गए हैं.

By Sunil Choudhary | August 30, 2024 7:03 PM
an image

रांची: चंपाई सोरेन के इस्ती‍फे के बाद घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन को उनकी जगह मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. इन्हें जल संसाधन और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही दो कैबिनेट मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं. मिथिलेश कुमार ठाकुर और हफीजुल हसन के विभागों में बदलाव किया गया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के हस्ताक्षर से ये आदेश जारी किया गया है.

किन दो मंत्रियों के बदले गए विभाग?

झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मिला है. मंत्री हफीजुल हसन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. इन दोनों मंत्रियों को विभाग बदले गए हैं.

किसे संबोधित करते हुए किया गया है विभागों का आवंटन?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित पत्र में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि आपकी अनुशंसा को स्वीकार करते हुए मंत्रियों के विभागों का आवंटन किया गया है.

चंपाई सोरेन की जगह किन्हें बनाया गया मंत्री?

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को उनकी जगह मंत्री बनाया है. राजभवन के दरबार हॉल में इन्हें सीएम हेमंत सोरेन की उपस्थिति में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इन्हें जल संसाधन मंत्री बनाया गया है.

विधानसभा चुनाव से पहले किसे लगा बड़ा झटका?

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगा है. राज्य के पूर्व सीएम सह झामुमो के वरिष्ठ नेता रहे चंपाई सोरेन ने बगावती तेवर अख्तियार करते हुए आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. भगवा रंग में रंगे चंपाई सोरेन ने अपने बेटे बाबूलाल के साथ बीजेपी का दामन थामा.

Also Read: Jharkhand Politics: भगवा रंग में रंगे चंपाई सोरेन, बीजेपी का थामा दामन

Exit mobile version