झारखंड में भी रामदेव की दवा ‘कोरोनिल’ पर रोक, स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग को दिया आदेश
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के इलाज का दावा करनेवाली योग गुरु बाबा राम देव की दवा 'कोरोनिल' पर झारखंड में रोक लगा दी गयी है
रांची : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के इलाज का दावा करनेवाली योग गुरु बाबा राम देव की दवा ‘कोरोनिल’ पर झारखंड में रोक लगा दी गयी है. हालांकि, भारत सरकार का आयुष मंत्रालय बिना अनुमति के इस दवा को बाजार में लाने पर पहले ही रोक लगा चुका है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभाग को निर्देश दिया गया है कि बाबा रामदेव की दवा बिना परीक्षण के झारखंड में न बिके और न ही झारखंड में इसके परीक्षण की अनुमति दी जाये. जब तक आयुष मंत्रालय और आइसीएमआर इसे अनुमति नहीं देता है, तब तक इसका इस्तेमाल किसी भी हालत में झारखंड में कोरोना मरीजों पर न हो.
मंत्री ने कहा कि दवा का परीक्षण नहीं हुआ है, ऐसे में झारखंड के मरीज क्यों उनके प्रयोग का माध्यम बनें? कल कहीं किसी मरीज को कुछ हो जायेगा, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मंत्री ने कहा कि झारखंड में मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है. जिसके कारण तेजी से यहां मरीज ठीक हो रहे हैं. 71 प्रतिशत यहां रिकवरी रेट है, जो देश के कई राज्यों से बेहतर है. ऐसी स्थिति में यहां बिना परीक्षण और आइसीएमआर की अनुमति के किसी दवा की जरूरत नहीं है.
29 नये पॉजिटिव मिले 42 मरीज स्वस्थ भी हुए : झारखंड में शुक्रवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहतर कहा जा सकता है. इस दिन कोरोना के जहां 29 संक्रमित मिले हैं. वहीं, 42 संक्रमित स्वस्थ होकर घरों को लौट गये. हाल के दिनों में पॉजिटिव केस कम मिल रहे हैं, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़ी है. राज्य में 2294 संक्रमित मिलने के बावजूद एक्टिव केस केवल 635 है.
शुक्रवार को हजारीबाग से पांच, देवघर से तीन, चतरा से दो, धनबाद व दुमका से तीन-तीन, पूर्वी सिंहभूम से दो, गिरिडीह से छह, बोकारो,गोड्डा, कोडरमा, पाकुड़ और सरायकेला से एक-एक संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को कोडरमा से 23, रांची से पांच, पू सिंहभूम से चार, सरायकेला से दो, पलामू से तीन, लोहरदगा से तीन और चतरा से दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.
posted by : Pritish sahay