14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JCI के एक्सपो उत्सव में बोले राज्यपाल रमेश बैस- झारखंड सबसे धनी प्रदेश हो सकता है, पर विजन की कमी

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़े शहरों की तुलना में रांची में अधिक बिक्री हो रही है. हाल ही में एक समाचारपत्र में पढ़ने को मिला कि लोगों ने करोड़ों रुपये की गाड़ी की बुकिंग करायी है.

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड में सब कुछ है. प्रदेश हरियाली से लेकर मिनरल आदि से भरा हुआ है. यह चारों ओर से संपन्न प्रदेश है, लेकिन यहां पर विजन की कमी है. विजन ठीक हो जाये, तो यह देश का सबसे धनी प्रदेश हाे सकता है. इसके लिए सबको मिल कर काम करना होगा. श्री बैस गुरुवार को जेसीआइ के पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

राज्यपाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़े शहरों की तुलना में रांची में अधिक बिक्री हो रही है. हाल ही में एक समाचारपत्र में पढ़ने को मिला कि लोगों ने करोड़ों रुपये की गाड़ी की बुकिंग करायी है. इससे पता चलता है कि रांची के लोगों के पास पैसा बहुत है. राज्यपाल ने कहा कि किसी एक क्षेत्र पर आश्रित नहीं रह सकते हैं. अगर, हम कृषि, उद्योग या अन्य किसी एक क्षेत्र पर आश्रित रहेंगे, तो देश का विकास नहीं होगा. किसी भी देश या राज्य का विकास तभी होगा, जब इसमें सभी लोगों का सहयोग होगा. रांची में इतने बड़े आयोजन हो रहे हैं, यह बड़ी बात है.

मातृभाषा का संरक्षण नहीं करेंगे, तो दूसरा कोई नहीं करेगा

उन्होंने कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति ने लोगों को मानसिक रूप से गुलाम बनाया, हमें इससे मुक्ति पाने की जरूरत है. कोई भी काम करें, तो मातृभाषा में करें. हम इसका संरक्षण नहीं करेंगे, तो दूसरा कोई नहीं करेगा. ज्ञान का विकास करने के लिए दुनिया की सभी भाषा सीखें. जो भी काम करें, तो सुविधानुसार भाषा का प्रयोग करें. विदेशों में भी कार्यालय के काम वहां की भाषा में किये जाते हैं, तो हम अपनी भाषा में क्यों नहीं कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान जेसीआइ सदस्यों के कई जगहों पर अंग्रेजी का प्रयोग किये जाने पर राज्यपाल ने सदस्यों से आग्रह किया कि मातृभाषा का प्रयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें