शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले-2024 तक हर घर में नल से मिलेगा जल

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि शहीद रमेश सिंह मुंडा झारखंड ही नहीं, एकीकृत बिहार के समय के जुझारू नेता थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए सराहनीय कार्य किए थे, जिसके लिए लोग याद करते हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 11, 2022 10:09 PM

Jharkhand News: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने संघर्ष किया और झारखंड अलग राज्य बना. उनके पुत्र हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. सभी वर्गों के साथ न्याय हो रहा है. चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है. 2024 तक हर घर में नल से जल की व्यवस्था करायेंगे. वे बुंडू में शुक्रवार को शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रही सरकार

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि शहीद रमेश सिंह मुंडा झारखंड ही नहीं, एकीकृत बिहार के समय के जुझारू नेता थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए सराहनीय कार्य किए थे, जिसके लिए लोग याद करते हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. नई खेल नीति से खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं. उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है.

Also Read: 1932 खतियान आधारित स्थानीयता व OBC को 27% आरक्षण बिल पारित, CM हेमंत सोरेन को MLA भूषण बाड़ा दी बधाई

2024 तक हर घर में नल से नल की व्यवस्था

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को लेकर कहा कि 2024 तक हर घर में नल से जल की व्यवस्था करायेंगे. 25000 करोड़ की लागत से राज्य में स्वच्छ पेयजल घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. बुंडू में 53 हजार की आबादी पर 20,000 घरों में पेयजल की सुविधा दी गई है. बाकी 30,000 घरों में भी जल्द पेयजल की सुविधा दी जायेगी. श्री ठाकुर ने स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा के द्वारा पिता के सम्मान में खेल महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि अच्छे सपूत ही पिता के सम्मान में इस तरह का कार्यक्रम करते हैं.

पिता के सपनों को करेंगे साकार

स्थानीय झामुमो विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि मेरे पिता शहीद रमेश सिंह मुंडा तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सच्चे जनसेवक थे. सभी लोगों के प्रयास से तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में सक्रिय योगदान दिया था. मैं भी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगा हूं. इस मौके पर विभिन्न खेलों के प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में प्रसिद्ध शिक्षाविद कवि आसींद कुंडू कुरमाली, कवि देवेंद्र नाथ महतो ने कविता और संगीत से स्वागत किया और पुस्तक भेंट की. इस मौके पर विधायक के धर्मपत्नी गरिमा सिंह, एसडीएम अजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सागर कुमार, रविंद्र कुमार जयसवाल, हर्षवर्धन शर्मा, राजीव लोचन महतो, उमेश महतो, ऋषिकेश महतो, कलेश्वर मुंडा, शिवनाथ मुंडा, सम्मत मुंडा, मोनू जायसवाल, अरविंद कुमार, बबलू कुंडू, सजल कुंडू, मोहम्मद असद, दिलीप सवासी, सत्यनारायण भगत आदि मंच पर मौजूद थे.

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

Next Article

Exit mobile version