नौकरी के साथ शिक्षा में भी मिले आरक्षण का लाभ: डॉ. रामेश्वर उरांव
वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने आरक्षण (Reservation) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नौकरी में आरक्षण देने का काम तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक शिक्षा में आरक्षण नहीं मिलता है. मेरी नजर में आरक्षण का मतलब सत्ता में हिस्सेदारी है
Ranchi News: वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि नौकरी में आरक्षण (Reservation) देने का काम तब तक सफल नहीं हो सकता, जब तक शिक्षा में आरक्षण नहीं मिलता है. मेरी नजर में आरक्षण का मतलब सत्ता में हिस्सेदारी है. डॉ. उरांव बुधवार को झारखंड प्रदेश ओबीसी उत्थान समिति की ओर से पुराने विधानसभा परिसर में आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन ओबीसी वर्ग के आरक्षण की सीमा 14 से 27 प्रतिशत करने को लेकर आयोजित किया गया था. डॉ. उरांव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने पिछले कई वर्षों से वंचित ओबीसी वर्ग के अधिकार को वापस दिलाने का काम किया है.
ओबीसी वर्ग पिछले 22 वर्षों से अधिकार से रहा है वंचित
आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक आलोक दूबे ने कहा कि ओबीसी वर्ग (OBC) पिछले 22 वर्षों से अधिकार से वंचित रहा है. हेमंत सोरेन सरकार ने उनका हक देने का काम किया है. डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि ओबीसी वर्ग द्वारा आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद ओबीसी को उनका अधिकार मिलने जा रहा है, ऐसे में भाजपा के नेताओं का आलोचना करना स्वाभाविक है. सम्मेलन में डॉ रामेश्वर उरांव को 51 किलो का माला पहना कर सरकार को धन्यवाद दिया गया. सम्मेलन में अरविंद महतो, शंकर साहू, अभिषेक साहू, फिरोज रिजवी मुन्ना, संजीत यादव, कुमुद रंजन, प्रदीप साहू, संजय प्रसाद, कैलाश कुमार महतो, मजीद अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
Also Read: पुरानी पेंशन के बाद झारखंड के कर्मचारियों फिर मिलेगी खुशखबरी, लागू हो सकती है कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना
फलक फातिमा को मिला राज्य गौरव सम्मान
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रांची विवि की एनएसएस छात्रा फलक फातिमा को पासवा ने राज्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने फलक को मोमेंटो दिया. पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने मेडल, लाल किशोर नाथ शाहदेव ने अंग वस्त्र और डॉ राजेश गुप्ता ने बुके देकर फलक को सम्मानित किया. वहीं, एनएसएस की सहयोगी स्वाति कुमारी, फिजा नसीम, संदीप कुमार राणा व रोहित कुमार गुप्ता को वित्त मंत्री ने बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया. आलोक बिपिन टोप्पो, अरविंद कुमार, संजय प्रसाद, अल्ताफ अंसारी, कैलाश कुमार महतो व अमीन अंसारी को शिक्षक गौरव सम्मान दिया गया.