रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: बंधु तिर्की ने वोटरों से की अपील, महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो को विजयी बनाएं
बंधु तिर्की ने कहा कि विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के 3 वर्षों के दौरान ममता देवी ने क्षेत्र के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया था, लेकिन विरोधियों को यह रास नहीं आयी, जिसके कारण साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया. श्री तिर्की ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं से कुछ भी छुपा नहीं है.
रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो की स्थिति मजबूत है और इस उपचुनाव के बाद एक बार फिर से यह साबित हो जायेगा कि हेमंत सोरेन सरकार, झारखंड एवं यहां के लोगों के हित में सकारात्मक कार्य कर रही है. श्री तिर्की ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार केवल और केवल अपनी बातों से लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसे किसी भी हाल में झारखंड में सफलता नहीं मिलेगी. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भी पिछले उपचुनावों की तरह गठबंधन उम्मीदवार को जीत जरूर मिलेगी और कांग्रेस प्रत्याशी भारी अंतर से विजय प्राप्त करेंगे.
साजिश के तहत ममता देवी को फंसाया गया
श्री तिर्की ने कहा कि विधायक के रूप में अपने कार्यकाल के 3 वर्षों के दौरान ममता देवी ने क्षेत्र के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया था, लेकिन विरोधियों को यह रास नहीं आयी, जिसके कारण साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया. श्री तिर्की ने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र के मतदाताओं से कुछ भी छुपा नहीं है. जिस प्रकार से बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है उसे देखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि विरोधियों को किसी भी रूप में सफलता नहीं मिलेगी.
कांग्रेस प्रत्याशी को करें वोट
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान श्री तिर्की ने दोहाकातु, दुलमी, गोला, चितरपुर, चुटुपालु, पोघरा, इचातु, उरबा सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया और आम लोगों को यह बताया कि वे अपने संवैधानिक अधिकार के तहत मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और अपना बेशकीमती वोट कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में करें, जो उनके सुख-दुःख में सदैव से उनके साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा.