सुनीता चौधरी की जीत से गदगद हुए सुदेश महतो बोले – ये हेमंत सोरेन की हार, रामगढ़ की जनता को सलाम
Ramgarh By Election Result: झारखंड विधानसभा परिसर से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रामगढ़ की जनता को सलाम किया है. उन्होंने कहा है कि यह हेमंत सोरेन की हार है. झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार की हार है.
झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट (Ramgarh By Poll Result) पर हुए उपचुनाव में आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो पर बड़ी बढ़त बना ली, तो पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने पत्रकारों से बात की. झारखंड विधानसभा परिसर से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahato AJSU) ने रामगढ़ की जनता को सलाम किया. कहा कि यह हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) सरकार की हार है. झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार की हार है. मुख्यमंत्री समेत पूरा सरकारी तंत्र रामगढ़ में काम कर रहा था, लेकिन जनता ने उसे पराजित कर दिया. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के जब अंतिम परिणाम आयेंगे, तो आप पायेंगे कि बहुत बड़े अंतर से हमारी प्रत्याशी जीतेंगी.
रामगढ़ उपचुनाव में जनता ने हेमंत सोरेन को नकारा
आजसू सुप्रीमो ने कहा कि यह बहुत बड़ी जीत है. यह सरकार की हार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद रामगढ़ उपचुनाव की कमान संभाल रखी थी. सुदेश महतो ने कहा कि झूठ की बुनियाद पर खड़ी इस सरकार को हमने मुद्दों के आधार पर पराजित किया है. हमने कोई झूठ नहीं फैलाया. हमने अपने काम गिनाये. सरकार की नाकामियों के बारे में लोगों को बताया. नियोजन नीति और स्थानीय नीति के मामले में जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार ने लोगों को गुमराह किया है, जनता ने उनको उसका जवाब दे दिया है.
2024 में हारेगी महागठबंधन की सरकार
सुदेश महतो ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आजसू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और उसका परिणाम सामने है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का हमें समर्थन मिला. आगे भी हमारा गठबंधन बना रहेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में भी ऐसे ही परिणाम आयेंगे. इस सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी, क्योंकि इसने जनता से जो वादे किये थे, उसे पूरे नहीं किये.
Also Read: Ramgarh By-Election Result Live:
छठे राउंड में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 18,979 वोट से आगे