रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को एक ट्रक पकड़ा गया था, जो बोकारो स्थित कंपनी से बीयर की खेप लेकर पलामू जा रहा था. इस मामले में संबंधित कंपनी प्रबंधन ने कुजू पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उत्पाद आयुक्त से इसकी शिकायत की है. कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि सभी वैध कागजात होने के बावजूद पुलिस ने ट्रक को पकड़ा.
पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी उत्पाद विभाग को दिये बिना ट्रक में लोड बीयर के खोल दिया गया. पुलिस ने इस मामले में गलत प्राथमिकी भी दर्ज की. ट्रक में 1400 पेटी बीयर लोड थी, जबकि प्राथमिकी में 1375 पेटी बीयर का उल्लेख किया गया है, जो ट्रक में लोड बीयर से 25 पेटी कम है. बता दें कि एक पेटी में बीयर की 12 बोतलें होती हैं.
बोकारो स्थित कंपनी देवांश ग्रुप ‘गॉड फादर’ ब्रांड नेम से बीयर बनाती है. कंपनी के झारखंड प्रमुख टीडी बनर्जी ने उक्त मामले को लेकर उत्पाद आयुक्त को आवेदन दिया है. साथ ही पुलिस द्वारा जब्त किये गये बीयर से संबंधित सभी कागजात भी उपलब्ध कराये हैं. श्री बनर्जी ने अपने आवेदन में बताया है कि बाेकरो से बीयर लेकर चले ट्रक को 10 सितंबर को कुजू पुलिस ने पकड़ लिया. 11 सितंबर को कुजू थाना की ओर से एक्साइज विभाग के सब इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी गयी.
सब इंस्पेक्टर ने अपनी जांच में सभी कागजात दुरुस्त पाये और ट्रक में लदे बीयर की खेप को सही बताया. इसके बावजूद कुजू पुलिस ने इस मामले में एक्साइज विभाग के सब इंस्पेक्टर से कोई लिखित रिपोर्ट नहीं ली. 11 सितंबर की शाम में प्राथमिकी की कॉपी दी गयी, जिसमें बीयर को अवैध बताया गया. साथ ही कहा गया कि ट्रक चालक के पास बीयर की खेप से संबंधित किसी प्रकार के कागजात नहीं थे. वहीं, दर्ज प्राथमिकी में 1400 पेटी बीयर की जगह 1375 पेटी ही बताया गया.
उत्पाद आयुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. कंपनी की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर रामगढ़ एसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कोई कार्रवाई की जायेगी.
झारखंड राज्य खुदरा शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध जायसवाल ने सभी कागजात सही होने के बाद भी ट्रक पकड़ने को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि 25 पेटी बीयर कैसे गायब हुई, इसकी जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाये. उन्होंने इसकी भरपाई की मांग की है.