इनलैंड पावर लिमिटेड (Inland Power Limited- IPL) गोलीकांड मामले में हजारीबाग के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने रामगढ़ की विधायक ममता देवी समेत 13 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इस दौरान कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर दिया है. न्यायाधीश कुमार पवन के कोर्ट में 12 दिसंबर को विधायक समेत सभी आरोपियों की सजा सुनायी जायेगी. रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में 29 अगस्त, 2016 को आइपीएल फैक्ट्री में मजदूरों के शोषण के विरोध में आंदोलन हुआ था. आंदोनकारियों के उग्र होने पर पुलिस फाइरिंग में दो लोग की मौत हुई थी. इस मामले को लेकर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज हुआ था. जिसमें विधायक समेत 50 लोगों को नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ था. थाना में मामला दर्ज होने के बाद यह मामला कोर्ट पहुंचा. पुलिस कार्रवाई के बाद विधिवत रूप से कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई.
Advertisement
रामगढ़ विधायक ममता देवी आइपीएल गोली कांड में दोषी करार
रामगढ़ की विधायक ममता देवी समेत 13 आरोपियों को दोषी करार दिया है. इस दौरान कोर्ट ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर दिया है.
By Raj Lakshmi
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement