आटोनॉमस डायसिस या सीएनआइ पर रामगढ़ पेरिश में रखी गयी बात
आटोनॉमस डायसिस या सीएनआइ पर रामगढ़ पेरिश में रखी गयी बात
रांची : मोडरेटर्स कमिसरी रेव्ह जोलजस कुजूर ने चर्चेज अॉफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआइ) के रामगढ़ पेरिश में ”आटोनॉमस डायसिस या सीएनआई” विषय पर हुए विचार विमर्श की जानकारी दी है. उस विचार विमर्श में पेरिश सभा सदस्य शांति खाखा ने कहा कि यदि आटोनॉमस छोटानागपुर डायसिस संवैधानिक है, तो इसकी लिखित प्रक्रियाओं की जानकारी रामगढ़ पेरिश को क्यों नहीं दी गयी? पेरिश सभा सदस्य प्रसाद भेंगरा ने कहा कि क्या आटोनॉमस होने के लिए विधि विधान सक्षम रूप से पारित हुआ है या आटोनॉमस की घोषणा कर विधि विधान बनाया जा रहा है? पेरिश सभा सदस्य लालिमा तिर्की ने कहा कि हम दो हिस्सों में नजर आ रहे हैं.
क्या इससे हर क्रियाकलाप में दुविधा या परेशानी नहीं होगी?जॉय सूरज ने कहा कि डायसिस के पादरियों और अन्य सेवकों का क्या दोष है कि उन्हें पक्ष और विपक्ष में खड़ा किया जा रहा है. पेरिश सभा सदस्य मनीष राज पॉल ने कहा कि डायसिस, धर्म जिला, पेरिश के विभिन्न पदधारियों की आटोनॉमस डायसिस में आधिकारिक स्थिति क्या होगी?कोषाध्यक्ष अरुण रोबा ने कहा कि निर्णय के समय पक्ष विपक्ष के लिए अपनी बात रखना जरूरी होता है.
आटोनॉमस डायसिस के पक्षधरों ने कहा है कि बिशप बीबी बास्के द्वारा जयंत अग्रवाल पर सिनोड की एकपक्षीय प्रतिक्रिया ओर कार्रवाई के बाद डायसिस कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया कि छोटानागपुर डायसिस आटोनॉमस होगा. इस संबंध में बिशप ने सिनोड के मोडरेटर को पत्र भेज दिया है.
ज्यादतियों और अन्याय से लड़ने के लिए डायसिस की कार्यकारिणी ने आटोनॉमस होने का निर्णय लिया है.पेरिश सचिव अर्नेस्ट जॉन वुड ने कहा कि उन्होंने आटोनॉमस डायसिस के उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष और रेव्ह जोलजस कूुजूर से दोनों पक्ष के बीच बातचीत की पेशकश की थी, पर बात नहीं बनी. इस विचार-विमर्श में 17 सदस्य शामिल हुए.
Post by : Pritish Sahay