रामगढ़ के युवक का दिनदहाड़े अपहरण, दो गिरफ्तार, एक फरार
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के निफ्ट के पास की घटना
रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित निफ्ट के पास रामगढ़ जिला के उकरीद, सोसो निवासी युवक सुजीत कुमार सिंह (35 वर्ष) का दिनदहाड़े सुबह साढ़े 10 बजे के करीब नाटकीय ढंग से अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार है. मामले में सुजीत कुमार सिंह ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि खूंटी निवासी युवक संदीप कुमार ने उन्हें झांसा देकर फोन से हटिया निफ्ट के पास बुलाया. वहां पर तीन लोगों संदीप कुमार, हटिया निवासी प्रियांशु कुमार (22 वर्ष) व अपर हटिया निवासी टिंकू कुमार ने बुरी तरह से मारना-पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर मुझे महिंद्रा थार गाड़ी (जेएच 01एफएन-0102) में डाल दिया. फिर चेहरा बांधकर मुझे अज्ञात जगह पर ले गये. वहां पर आरोपियों ने पैसा, मोबाइल व सोने की चेन छीन ली. वहीं कनपट्टी में हथियार सटाकर जान से मारने की धमकी दी. जब मैंने उनसे कहा कि वह पुलिस से इसकी शिकायत करेंगे, तब उनलोगों ने डीसी-एसपी की धौंस दिखायी. मेरे साथ एक और व्यक्ति सुनील कुमार सिंह ने अपने मोबाइल से मेरे परिजनों को सूचित किया. फिर मैंने आरोपियों से बचने के लिए हृदय रोग का बहाना किया. बार-बार बेहोश होने का नाटक किया. तब आरोपियों ने मुझे जगन्नाथपुर थाना पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने संदीप कुमार व प्रियांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपियों के पास से 9.19 लाख रुपये व थार गाड़ी भी जब्त किया गया है. पेपर ब्लॉक सप्लाई का ढाई लाख लेने के लिए बुलाया था : गिरफ्तार आरोपी संदीप का कहना था कि उसने सुजीत कुमार सिंह को पेपर ब्लॉक सप्लाई किया था. उसी का पैसे लेने के लिए फोन कर सुजीत को बुलाया था. अगर उसे सुजीत का अपहरण ही करना होता, तो वह उसे लेकर थाना क्यों जाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है