9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राममय राजधानी, बजरंगी पताकों से सजा बाजार

राजधानी राममय हो उठी है. चौक-चौराहों और बाजारों में बजरंगी पताके बिकने लगे हैं. 17 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव का उल्लास दिख रहा है.

रांची़ राजधानी राममय हो उठी है. चौक-चौराहों और बाजारों में बजरंगी पताके बिकने लगे हैं. 17 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव का उल्लास दिख रहा है. श्रीराम के भक्त रामनवमी के दिन झांकी निकाल कर शौर्य प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर बाजार में महावीर पताकों से लेकर श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता समेत राम भक्त हनुमान की पोशाक भी उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही तीर-धनुष, गदा, मुदगल, तलवार, भाला समेत अन्य अस्त्र-शस्त्र की डिमांड बढ़ने लगी है. लोगों के शौक को हर बजट में पूरा किया जा रहा है. व्यापारी वर्ग प्रभु श्रीराम के नाम पर आकर्षक छूट भी दे रहे हैं.

110 फीट लंबी झांकी निकालने की

तैयारी

रामनवमी के दिन शहर में झांकियां निकलेंगी. इसे लेकर विभिन्न संगठनों ने तैयारी अंतिम दौर में है. हरमू पंचमुखी मंदिर समिति इस वर्ष 110 फीट लंबी झांकी निकाल रही है. समिति वीरभद्र के थीम पर झांकी निकालेगी. राजा दक्ष की ओर से सभी देवी-देवताओं को आमंत्रण दिये जाने और भगवान शिव व माता पार्वती को आमंत्रण नहीं भेजने के कारण होनेवाली घटना झांकी में दिखायी जायेगी. झांकी में लोग माता सती के अग्नि त्याग और भगवान शिव के तांडव को देख सकेंगे. इसके लिए दो लॉरी को सजाया जा रहा है. इसमें राजा दक्ष के महल से लेकर कैलाश पर्वत तक के दृश्य को लोग जीवंत देख सकेंगे. झांकी को रांची के श्रवण कुमार सजा रहे हैं. श्रवण ने बताया कि झांकी के दौरान श्रद्धालु 15 मिनट का लाइव शो देख सकेंगे.

बजरंगी पताकों की मांग बढ़ी

बाजार में बजरंगी व महावीरी पताके सज चुके हैं. भगवान श्रीराम के भक्त अभी से ही पताकों की खरीदारी करने में जुट गये हैं. बाजार में एक मीटर से लेकर 31 मीटर के पताके उपलब्ध करा दिये गये हैं. विभिन्न सामाजिक संगठन ऑर्डर देकर बड़े आकार के महावीर पताके भी सिलवा रहे हैं. महावीर पताके एक मीटर, 1.5 मीटर, दो मीटर, तीन मीटर, पांच मीटर, 18 मीटर, 25 मीटर और 31 मीटर जैसे माप में तैयार कर बेचे जा रहे हैं. इनकी कीमत 30 रुपये से 3500 रुपये तक है. बजरंगी पताकों को सैटिन व टेरिकोट के कपड़े से तैयार किया गया है. पताकों में प्रभु श्री राम और हनुमान जी के मिलन, अयोध्या मंदिर व प्रभु श्री राम, हनुमान जी के द्रोणागिरी पर्वत उठाये गये स्वरूप और हनुमान जी के मुखमंडल को दर्शाया गया है. बाजार में सबसे ज्यादा मांग अयोध्या मंदिर, प्रभु श्री राम और हनुमान जी के मुखमंडल को दर्शाते पताके की है. इसकी कीमत 150 रुपये से 300 रुपये तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें