12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दोपहर 1 बजे से 10 बजे तक बिजली रहेगी गुल, इस नंबर पर दर्ज करा सकते है शिकायत

रामनवमी शोभयात्रा के दौरान राजधानी में दोपहर बाद सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति यात्रा के लौटने तक बंद रहेगी. इस दौरान हटिया ग्रिड में उपकरणों को बदलने और इसकी मरम्मत के लिए गुरुवार को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा

रांची : रामनवमी शोभयात्रा के दौरान राजधानी में दोपहर बाद सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति यात्रा के लौटने तक बंद रहेगी. इस दौरान हटिया ग्रिड में उपकरणों को बदलने और इसकी मरम्मत के लिए गुरुवार को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा. ग्रिड के 50 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से सप्लाई करीब नौ घंटे, 01:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान हटिया वन ग्रिड के 132 एवं 33 केवी हाल्फ मेन बस के आइसोलेटर में मरम्मत का काम किया जायेगा.

रूट पर तैनात रहेंगे बिजली कर्मी, कंट्रोल रूम बना

शोभायात्रा के दौरान बिजली समस्या की शिकायत दर्ज कराने के लिए अभियंताओं को अलर्ट जारी किया गया है. शोभायात्रा के दौरान अखाड़ा समितियों के साथ ही आम लोग बिजली की समस्या आने पर दिये गये नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए विद्युत कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. यह शिकायत निवारण सेवा 31 मार्च के दिन 12 बजे तक कार्यरत रहेगी. वहीं, सभी रास्तों के पास आवश्यक्तानुसार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कंट्रोल रूम के नंबर 0651 – 2490014 व जेवीवीएनएल के व्हाट्सएप नंबर 9431135682 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Also Read: रामनवमी : झंडा पूर्व निर्धारित मार्ग से ही जायेगा तपोवन मंदिर, इन जगहों पर होगी बैरिकेडिंग

इन रूटों पर वाहनों का परिचालन बंद

सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे. थड़पखना वाले मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कर्बला चौक से रतन पुलिस पोस्ट और पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले वाहनों का मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर, पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर व चुटिया बाजार रोड में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें