रामोजी राव के निधन पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व पूर्व सीएम ने जताया शोक, कहा- उनका जाना अपूरणीय क्षति
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास ने रामूजी राव के निधव पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि उनका जाना अपूरणीय क्षति है.
रांची : मशहूर उद्योगपति और फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया. वह मीडिया ग्रुप ईटीवी के मालिक थे. बताया जाता है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी व्यक्ति करार दिया हैं. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए दुख प्रकट किया है.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जताया दुख
सीपी राधाकृष्णन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामा राव के निधन से गहरा दुख हुआ है. उनका योगदान हम सभी को प्रेरित करता रहेगा. उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के प्रति हैं. उसकी आत्मा को शांति मिलें.
ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भी जताया शोक
वहीं, ओडिशा के राज्यपाल व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. मीडिया और मनोरंजन जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय है. महाप्रभु जगन्नाथ से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. तथा उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.
Also Read: Ramoji Rao: मीडिया हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन
राजकीय सम्मान के साथ तेलंगाना सरकार करेगी अंतिम संस्कार
बता दें कि उनके निधन पर पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने रामू राव के निधन पर शोक जताया है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेता शामिल थे. तेलंगाना सरकार ने उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का फैसला किया है. उनके निधन की खबर सुनने के बाद टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना हो गये हैं. रामोजी राव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए वे हैदराबाद जा रहे हैं.