11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: रैंप निर्माण के लिए नहीं मिली जमीन, मामला अटका

झारखंड सरकार ने एनएचएआइ से आग्रह किया कि हरमू की ओर से आनेवाले वाहनों के लिए भी रैंप बने, ताकि उस रैंप के माध्यम से गाड़ियां सीधे पिस्का मोड़ की ओर निकल सके.

रांची: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए रातू रोड चौराहा के पहले रैंप निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है. क्योंकि अभी तक यहां जमीन नहीं मिली है. जमीन को लेकर मामला अटक गया है. एलिवेटेड कॉरिडोर में यह प्रावधान किया गया था कि आकाशवाणी के पास रैंप का निर्माण हो, ताकि पिस्का मोड़ की ओर से आने वाली गाड़ियां आकाशवाणी के आगे उतर कर हरमू रोड, अपर बाजार या कांके रोड की ओर जा सके.

इस बीच झारखंड सरकार ने एनएचएआइ से आग्रह किया कि हरमू की ओर से आनेवाले वाहनों के लिए भी रैंप बने, ताकि उस रैंप के माध्यम से गाड़ियां सीधे पिस्का मोड़ की ओर निकल सके. ऐसे में यहां पर अप और डाउन दोनों रैंप का निर्माण कराना है. पर अभी तक यह मामला लटका हुआ है.

अभी पंडरा रोड पर लक्ष्मी नगर चौक और इटकी रोड से एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, जो रातू रोड चौराहा होते हुए जाकिर हुसैन पार्क तक जायेगा. रैंप नहीं बनने पर केवल जाकिर हुसैन पार्क पर ही चढ़ने की व्यवस्था होगी. ऐसे में ज्यादा लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. अगर रातू रोड चौराहा के आगे भी एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ने की व्यवस्था होगी, तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

राज्य सरकार देगी राशि

इधर, जमीन नहीं मिलने के मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. पथ निर्माण विभाग ने इस पर एनएचएआइ के अधिकारियों से बात की है. साथ ही कहा है कि भू-अर्जन की राशि राज्य सरकार वहन करेगी. राज्य सरकार पैसे देने को तैयार है, ताकि इस दिशा में आगे की कार्रवाई हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें