रातू रोड में आकाशवाणी के आगे बनेगा रैंप, अक्तूबर तक मिलेगी जमीन
भू-अर्जन कार्यालय ने जमीन उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन. एनएचएआइ के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरान रैंप निर्माण में आ रहीं बाधाओं को देखा.
रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए आकाशवाणी के आगे रैंप बनाने का रास्ता जल्द ही निकलेगा. इसकी अड़चनें दूर की जा रही हैं. अक्तूबर तक जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से दिया गया है. एनएचएआइ के अधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरान रैंप निर्माण में आ रहीं बाधाओं को देखा. इसके बाद भू-अर्जन के पदाधिकारियों से भी बात की. ऐसे में अब अक्तूबर तक जमीन मिल जाने पर रैंप का निर्माण भी शुरू करा दिया जायेगा. जमीन नहीं मिलने के कारण रैंप निर्माण को लेकर संशय था. इस परियोजना के तहत रातू रोड में आकाशवाणी के पास रैंप का निर्माण किया जाना है. आकाशवाणी के पास डाउन रैंप बनेगा, जिससे पिस्का मोड़ की ओर से आने वाले लोग उतर सकेंगे. वहीं दूसरी ओर अप रैंप का निर्माण किया जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ने बाद में एनएचएआइ से अनुरोध किया था. अपर बाजार, रातू रोड चौराहा, हरमू रोड, कांके रोड इलाके से आने वाले लोग अप रैंप के माध्यम से फ्लाइओवर पर चढ़ कर पिस्का मोड़ की ओर जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है