Ranchi news : 11 खदानों की नीलामी पर सीएम का विधि विभाग से राय लेने का निर्देश

पांच सोना खदान समेत 11 खदानों की नीलामी की संचिका विधि विभाग को भेजी गयी है. वहां से मंजूरी मिलते ही जनवरी माह से खदानों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 8:36 PM

रांची.

झारखंड में पांच सोना खदान समेत कुल 11 खदानों की नीलामी होनी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खान विभाग को नीलामी के पूर्व विधि विभाग की राय लेने का निर्देश दिया है. इसके बाद विभाग द्वारा संचिका विधि विभाग को भेज दी गयी है. बताया गया कि विधि विभाग से मंजूरी मिलते ही जनवरी माह से खदानों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. उक्त खदानों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी गयी है.

नीलाम की जाने वाली खदानें

पियारटांड़ लाइमस्टोन ब्लॉक रांची

चूरी लाइमस्टोन ब्लॉक रांची

हरिहरपुर लेमबिचा लाइमस्टोन ब्लॉक-1 रामगढ़

हरिहरपुर लेमबिचा लाइमस्टोन ब्लॉक-2 रामगढ़

बरगंडा कॉपर ब्लॉक गिरिडीह

गनसासर-लुपी बेस मेटल, गिरिडीह

इन सोना खदानों की होगी नीलामी

भीतरडारी ब्लॉक पूर्वी सिंहभूम

नेटोतिरील-सना सियाजोंग-जोजोडीह गोल्ड ब्लॉक एंड एसोसिएट मिनरल, पूर्वी सिंहभूम

हेबेन-सेमा गोल्ड ब्लॉक, सरायकेला-खरसावां

बितापुर-सोकानडीह गोल्ड ब्लॉक, सरायकेला-खरसावां

रामपुर-कासीडीह गोल्ड ब्लॉक, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version