17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, कोरोना से मृत 69 व्यक्तियों के आश्रितों को मिलेगा 50-50 हजार मुआवजा

Jharkhand News : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता राजेश बरवार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इसमें 69 के परिजनों या आश्रितों को अनुदान देने का निर्णय लिया गया.

Jharkhand News : रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता राजेश बरवार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों या आश्रितों को अनुदान सहायता देने के लिए प्राप्त अभिलेखों की समीक्षा की गई. इसमें 69 के परिजनों या आश्रितों को अनुदान देने का निर्णय लिया गया. आपको बता दें कि कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों/ आश्रितों को राज्य आपदा निधि मोचन से 50,000 रुपये प्रति मृतक मुआवजा भुगतान का निर्देश है.

69 के परिजनों या आश्रितों को अनुदान

रांची जिला अंतर्गत सभी अंचल से अनुमंडल पदाधिकारी/उप समाहर्ता भूमि सुधार के माध्यम से अपर समाहर्त्ता कार्यालय में कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को अनुदान सहायता देने के लिए प्राप्त अभिलेखों की समीक्षा की गई. समीक्षा के बाद कुल 69 मृतकों के परिजनों/आश्रितों को अनुदान के लिए प्राप्त अभिलेख/आवेदन के आधार पर भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया.

Also Read: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर रांची जिले के सभी सरकारी स्कूलों में होगी PTM, DC ने दिया ये निर्देश

रांची जिले के अंचलवार प्राप्त आवेदन, जिन्हें भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. वे इस प्रकार हैं-

1. हेहल – 19

2. बड़गाई – 12

3. तमाड़ – 01

4. चान्हो – 02

5. रातू – 02

6. कांके – 01

7. ओरमांझी – 01

8. शहर अंचल – 22

9. नामकुम – 03

10. नगड़ी – 02

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सबसे ऊंचे लोध फॉल की खूबसूरती देख मन हो जायेगा गदगद, देखिए PHOTOS

50 हजार मिलेगा मुआवजा

आपको बता दें कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों/ आश्रितों को राज्य आपदा निधि मोचन (SDRF) से 50,000 की निर्धारित दर से प्रति मृतक को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें