रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को शाम चार बजे नामकुम प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक उपस्थिति के बिना पदाधिकारी व कर्मी अनुपस्थित माने जायेंगे. ऐसे में समय पर अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय आयें और बायोमीट्रिक से उपस्थिति बनायें.
अनुपस्थित कर्मियों पर करें कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी वर्मा अनुपस्थित पायी गयीं. इस पर डीसी ने सविता कुमारी की अनुपस्थिति अधिकृत है या अनधिकृत, इसका सत्यापन बीडीओ विजय कुमार और सीओ कमल किशोर सिंह को करने के लिए कहा. अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और बिजली-पानी की व्यवस्था का आकलन कर दुरुस्त करने को कहा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी डीसी ने भ्रमण किया. कर्मचारियों की उपस्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. एंबुलेंस में ऑक्सीजन की उपलब्धता और साफ-सफाई का निर्देश डीसी ने दिया.
आवेदनों का त्वरित निष्पादन करें
उपायुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में निष्पादित होने वाले सभी कार्याें की जांच की. लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन और अन्य पंजिका की जांच की. इसके बाद उन्होंने कहा कि आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन किया जाये, जिससे लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े. डीसी ने लंबित दाखिल-खारिज के मामलों के कागजों की जांच कर समय-सीमा के भीतर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये व्हाट्सऐप नंबर 9430328080 का प्रचार-प्रसार करने को कहा.
अबुआ आवास व मंईयां योजना के आवेदन का शीघ्र निष्पादन करें
उपायुक्त ने मनरेगा सहित अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें. किसी भी योजना को सफल बनाने में पंचायत स्तर के कार्यालय की भूमिका अहम होती है. इसलिए समय सीमा में यहां से कार्य का निष्पादन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है