बस की चपेट में आकर रिम्स के सर्जन की मौत, ऐसे हुआ हादसा
डॉ शर्मा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिला के सेक्टर-2 चित्रकुट योजना गांधी पथ के रहनेवाले थे. रांची में वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ करमटोली के पाम वसुंधरा के फ्लैट-307 में रहते थे
करमटोली चौक के समीप शुक्रवार दोपहर तीन बजे हुए सड़क हादसे में रिम्स के प्लास्टिक सर्जन डॉ सौरभ शर्मा (42) की मौत हो गयी. स्कूटी से अपने घर की ओर जा रहे डॉ शर्मा को संत मेरी स्कूल की बस ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल उन्हें एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डॉ शर्मा मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जिला के सेक्टर-2 चित्रकुट योजना गांधी पथ के रहनेवाले थे. रांची में वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ करमटोली के पाम वसुंधरा के फ्लैट-307 में रहते थे. घटना के बाद स्कूल बस थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर रुकी और फिर चालक बस लेकर फरार हो गया. इधर, सूचना मिलते ही डॉ सौरभ शर्मा की पत्नी डॉ खुशबु शर्मा रिम्स पहुंचीं. उनका बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम किया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा करमटोली चौक से आगे राहुल हीरो के वर्कशॉप के समीप हुआ. संत मेरी स्कूल की बस करमटोली चौक से जेल में मोड़ की ओर जा रही थी, जबकि डॉ शर्मा अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे. उसी क्रम में उनकी स्कूटी बस में सट गयी और वे सड़क पर गिर गये. वे संभल पाते, इससे पहले बस का पिछला चक्का उनपर चढ़ गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा करमटोली चौक से आगे राहुल हीरो के वर्कशॉप के समीप हुआ. संत मेरी स्कूल की बस करमटोली चौक से जेल में मोड़ की ओर जा रही थी, जबकि डॉ शर्मा अपनी स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे. उसी क्रम में उनकी स्कूटी बस में सट गयी और वे सड़क पर गिर गये. वे संभल पाते, इससे पहले बस का पिछला चक्का उनपर चढ़ गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुत्र समृद्ध है बीमार, पत्नी मेडिका में है कार्यरत
डॉ सौरभ शर्मा की पत्नी खुशबू शर्मा मेडिका अस्पताल में क्रिटिकल केयर में एनेस्थिसिया की डॉक्टर हैं. उनका पुत्र समृद्ध तीसरी कक्षा का छात्र है. वह दो दिनों से बीमार है. इसके कारण वह कुछ सामान लेने के लिए स्कूटी से ही निकले थे.