Political news : एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचनेवालों पर होगी कार्रवाई : मंत्री

नौ दिसंबर को कामकाज संभालेंगे विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद. कहा : लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:45 PM

रांची. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि राज्य में एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. श्री प्रसाद सोमवार को विभाग का कामकाज संभालेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से खुदरा दुकानों में शराब की बिक्री की जा रही है. ऐसे में अगर किसी दुकान में एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की शिकायत मिलती है, तो इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक पर कार्रवाई की जायेगी.

श्री प्रसाद ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद वे विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. विभाग का राजस्व बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, जिलों में विभाग द्वारा तय राजस्व प्राप्त नहीं होने पर इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए भी कार्रवाई की जायेगी. राज्य में उत्पाद नीति में बदलाव के संबंध में पूछने पर श्री प्रसाद ने बताया कि इस पर आवश्यकता के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग में रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिए जल्द आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जायेगी. विभाग में पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के 1075 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 900 पद रिक्त हैं.

2700 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य

राज्य में वर्तमान वित्तीय वर्ष में उत्पाद विभाग के राजस्व का 2700 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित है. पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 350 करोड़ रुपये अधिक राजस्व का लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version