रांची. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. रांची जिला के आठों ट्रैफिक थाना के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी कर रहे थे. अभियान के तहत सभी वाहनों की जांच की जा रही है. विशेष कर बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव तथा ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है.
नामकुम रोड में अभियान चलाया गया
बुधवार को नामकुम के खोजा टोली सहित नामकुम रोड में अभियान चलाया गया. वहां एक थार जीप में ब्लैक फिल्म तथा फैंसी नंबर लिखा पाया गया. जिस पर कार्रवाई की गयी. साथ ही बिना नंबर प्लेट की दो पहिया स्पोर्ट्स बाइक भी जब्त की गयी. जांच के दौरान नियम का उल्लंघन करते पाये गये कई दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकाें पर कार्रवाई की गयी. काफी संख्या में वाहनों पर जुर्माना किया गया. कुछ वाहन जब्त भी किये गये. अभियान मंगलवार से ही शुरू किया गया है. मंगलवार को भी काफी संख्या में आठों ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मी ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव तथा ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है