Ranchi News : इंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव का लाभ लेने के लिए यूएएन पोर्टल सक्रिय करें पारा शिक्षक : अजितेश

ऐसा नहीं करने वाले पारा शिक्षक इएलआइ का लाभ पाने से वंचित रह जायेंगे. अब तक राज्य में कार्यरत लगभग 48 हजार पारा शिक्षक यूएएन पोर्टल से जुड़ चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:11 AM

रांची. क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अजितेश कुमार ने कहा कि इंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (इएलआइ) के लिए पारा शिक्षक जल्द से जल्द यूएएन पोर्टल सक्रिय करें. ऐसा नहीं करने वाले पारा शिक्षक इएलआइ का लाभ पाने से वंचित रह जायेंगे. अब तक राज्य में कार्यरत लगभग 48 हजार पारा शिक्षक यूएएन पोर्टल से जुड़ चुके हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए बचे हुए पारा शिक्षकों को यूएएन पोर्टल से जुड़ना जरूरी है.

उन्होंने बताया कि भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) मुख्यालय ने 22 नवंबर 2024 को निर्देश जारी कर आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ यूएएन एक्टिवेशन अनिवार्य कर दिया है.

पोर्टल पर लॉगिन कर सक्रिय कर सकते हैं

यूएएन एक्टिवेशन यूएएन पोर्टल तक पहुंचने और किसी भी प्रोत्साहन योजना जैसे इएलआइ का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य है. इसके लिए इपीएफओ के प्रत्येक सदस्य का एक आधार-लिंक्ड यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होना आवश्यक है, जिसे सदस्य पोर्टल पर लॉगिन कर सक्रिय कर सकते हैं, ताकि विभिन्न सुविधाओं का लाभ एक ही स्थान पर लिया जा सके. श्री कुमार ने बताया कि एक्टिवेशन प्रक्रिया सरल है. इसे आधार आधारित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) का उपयोग कर पूरा किया जा सकता है. इसके लिए इपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जायें. एक्टिवेट यूएएन लिंक पर क्लिक करें. अपना यूएएन, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करें. आधार ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए सहमति दें. गेट ऑथोराइजेशन पिन पर क्लिक करें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करें. ओटीपी दर्ज कर एक्टिवेशन पूरा करें. सफल एक्टिवेशन के बाद इपीएफओ सदस्य के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जायेगा.

बैंक खाता में आधार सीडिंग किया जाये

उन्होंने कहा कि चूंकि इएलआइ योजना के तहत लाभ डीबीटी के माध्यम से पात्र कर्मचारियों को वितरित किये जायेंगे. ऐसे में सभी कर्मचारी जो इपीएफ के सदस्य हैं, वे सुनिश्चित करें कि उनके सभी कर्मचारियों, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष में शामिल हुए हैं, उनका यूएएन एक्टिवेशन और बैंक खाता में आधार सीडिंग किया जाये. इएलआइ 2024 के केंद्रीय बजट में घोषित योजना है. इसका उद्देश्य औपचारिक क्षेत्र में रोजगार और भर्ती को बढ़ावा देना है. यह योजना पहली बार कर्मचारियों और नियोक्ताओं को लाभ प्रदान करती है, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) में नामांकित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version