Ranchi news : नये साल में धुर्वा व गेतलसूद डैम में एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स होगा शुरू

राज्य के कुल छह डैमों में शुरू होगा एडवेंचर स्पोर्ट्स. इस बार पर्यटन विकास पर है सरकार का फोकस. विभाग ने शुरू की एजेंसी की तलाश, 15 तक करना है आवेदन.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:57 PM

अभिषेक रॉय, रांची.

राजधानी के धुर्वा और गेतलसूद डैम सहित राज्य के छह डैमों में अब एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत होगी. पर्यटन विभाग ने इसे लेकर कार्ययोजना बनायी है. आनेवाले दिनों में जल्द ही इसकी शुरुआत होगी. विभाग ने प्रारंभिक चरण में इसके संचालन के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 15 जनवरी तक एजेंसियों को आवेदन के लिए समय दिया गया है. यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी. एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स रांची के दो डैमों के अलावा तिलैया डैम, मैथन डैम, मसानजोर डैम और चांडिल डैम में संचालित होगा.

पर्यटन विकास के लिए कार्ययोजना बनेगी

पर्यटन विभाग के अनुसार, इस बार सरकार का फोकस राज्य में पर्यटन का विकास करना है. ऐसे में जो पर्यटन स्थल हैं, वहां पर्यटन विकास को लेकर जो कार्य हो सकते हैं, उसे लेकर कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा गया है. संभवत: राज्य में पहली बार इन डैमों में आनेवाले पर्यटकों को एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा मिलेगी.

डैमों पर पर्यटकों का होता है आवागमन

जिन डैमों पर एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत होनी है, वहां पर्यटकों का नियमित आना -जाना लगा रहता है. विभाग के आंकड़ों की मानें, तो इन छह डैमों में प्रति माह औसतन दो लाख से अधिक लोगों का आना जाना होता है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या और जरूरतों को ध्यान में रखकर ही विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है. आंकड़ों के मुताबिक जुलाई से सितंबर तक इन डैमों को देखने अधिक संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस समय बरसात का मौसम होता है. डैम लबालब भरा रहता है, जिससे इसकी भव्यता और सुंदरता में निखार आ जाता है.

सबसे अधिक चांडिल डैम देखते पहुंचते हैं सैलानी

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक सैलानी जुलाई माह के दौरान पहुंचे थे. इन छह डैमों में कुल 2.96 लाख से अधिक सैलानी का आना-जाना लगा रहा था. इसमें सर्वाधिक सैलानी जमशेदपुर के चांडिल डैम को देखने पहुंचे थे, जिनकी संख्या 1.40 लाख से अधिक थी. वहीं, अगस्त माह में राज्य के मसानजोर डैम में सैलानियों की संख्या 27,776 रही. वहीं, सितंबर माह में यह संख्या बढ़कर 47,679 हो गया. जबकि, राजधानी रांची के धुर्वा और गेतलसूद डैम में पूरे माह 20 हजार से अधिक सैलानी पहुंचते हैं.

वाटर स्पोर्ट्स में होंगी ये सुविधाएं

एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स शुरू होने से डैमों में कई तरह के उपकरण उपलब्ध होंगे. इन उपकरणों को विभाग उपलब्ध करायेगा, जबकि देखरेख और संचालन की जिम्मेवारी चयनित होनेवाली एजेंसी की होगी. ऐसे में डैमों में वाटर स्पोर्ट्स के दौरान फैमिली पैडल बोट, सिंगल सीटर क्याक, डबल सीटर क्याक, छह व्यक्तियों की सुविधावाला इलेक्ट्रिक बोट, इलेक्ट्रिक पैडल बोट, सिंगल और डबल वाटर बाइक, आठ व्यक्ति के लिए स्पीड पैसेंजर बोट जैसे उपकरण होंगे. वहीं, वाटर स्पोर्ट्स के दौरान सैलानियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके लिए लाइफ जैकेट समेत रेस्क्यू बोट डैमों में तैनात किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version