Loading election data...

रांची अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड मामले में छह अपराधी गिरफ्तार, लेकिन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर

अफसर आलम अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसके बंगाल भाग जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस उसके ठिकानों पर छापामारी कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है़ वह अपने घर वालों से भी बात नहीं कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2021 1:12 PM
an image

Ranchi lawyer murder case update रांची : अधिवक्ता मनोज झा की 26 जुलाई को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इस मामले में एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है. उसमें दो आरोपी रैकी करने व अधिवक्ता की गतिविधियों पर नजर रख शूटरों को बताने वाले हैं, जबकि चार शार्प शूटर हैं. इनका इस्तेमाल अधिवक्ता की हत्या का मास्टर माइंड अफसर आलम ने किया था.

अब तक नहीं पकड़ाया मुख्य आरोपी

अफसर आलम अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसके बंगाल भाग जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस उसके ठिकानों पर छापामारी कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा है़ वह अपने घर वालों से भी बात नहीं कर रहा है.

सीबीआइ जांच की मांग उठी :

इस मामले में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता तथा रांची जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि जज उत्तम आंनद के मौत की जांच सीबीआइ को सौंप दी गयी. सरकार अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या की जांच भी सीबीआइ अथवा स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराये.

Posted by : Sameer Oraon

Exit mobile version