Loading election data...

रांची एयरपोर्ट विस्तारीकरण में ये है सबसे बड़ी बाधा, ग्रामीण क्यों कर रहे हैं विरोध?

विस्थापितों ने बताया कि जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसमें से 70 प्रतिशत से अधिक विस्थापितों को मुआवजा भी नहीं मिला है. जिला प्रशासन ने कहा था कि विस्थापितों को बसाने के लिए तीन डिसमिल जमीन देंगे.

By Sameer Oraon | December 26, 2023 2:07 AM
an image

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्तारीकरण में जमीन अधिग्रहण की समस्या बाधा बन रही है. मुआवजा नहीं मिलने के कारण ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्थापितों का कहना है जिला प्रशासन ग्रामीणों को छलने का काम कर रहा है. इस कारण विस्थापित इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार ने 301.12 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की बात कही थी, जबकि इससे अधिक 373 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

विस्थापितों ने बताया कि जिस जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसमें से 70 प्रतिशत से अधिक विस्थापितों को मुआवजा भी नहीं मिला है. जिला प्रशासन ने कहा था कि विस्थापितों को बसाने के लिए तीन डिसमिल जमीन देंगे. जबकि, विस्थापित कम से कम 20 डिसमिल जमीन देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा जहां विस्थापितों को बसाया जायेगा, वह क्षेत्र नगर निगम के अंदर आता हो. वहीं, विस्थापितों को एयरपोर्ट में नौकरी व रोजगार देने, एयरपोर्ट के अंदर व बाहर धार्मिक स्थल को संरक्षित करने की मांग भी शामिल है.

बोले विस्थापित

गढ़ाटोली में जिला प्रशासन ने 126 लोगों को नोटिस देकर मकान हटाने को कहा है. जबकि, इसमें 80 से अधिक विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिला है और न ही उन्हें बसाया गया है. विस्थापित कहां जायेंगे. इस लिए विरोध हो रहा है.

अजीत उरांव, एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष

जमीन अधिग्रहण के बाद गढ़ाटोली का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. सरकार ने पुनर्वास के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है. जबकि, नोटिस पर नोटिस भेजा जा रहा है. सरकार महज तीन डिसमिल देने की बात कह रही है. ऐसे में चार-चार भाइयों का परिवार कैसे रहेगा.

बासु बसंत उरांव, विस्थापित

जमीन अधिग्रहण के बाद कुछ लोगों को पैसा मिला है और कुछ को नहीं मिला है. जिला प्रशासन ने 40 डिसमिस जमीन लिया है और पैसा अभी तक सिर्फ 10 डिसमिस जमीन का मिला है.

विनोद गाड़ी, विस्थापित

जिन लोगों की जमीन ली गयी है, उन्हें निर्धारित मुआवजा मिलना चाहिए. वहीं, ज्यादा जमीन ली जा रही है और पैसा का भुगतान कम किया गया है. जिला प्रशासन जमीन की मापी किये बैगर घेराबंदी कर जमीन अधिग्रहण करना चाहता है. ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

बिरसा लिंडा, विस्थापित

Exit mobile version