रांची एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिली इंसास की गोली, गिरफ्तार

इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जाने की तैयारी कर रहे विनोद यादव के लगेज की स्कैनिंग के दौरान कुछ संदिग्ध चीज होने का शक हुआ. इसके बाद उनके बैग की जांच की गयी, जिसमें इंसास की एक गोली बरामद हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2023 8:01 AM

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जा रहे गिरिडीह के व्यवसायी विनोद यादव के बैग से इंसास का एक गोली बरामद की गयी है. इस संबंध में सीआइएसएफ के अधिकारी के बयान पर एयरपोर्ट थाना में यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसके आधार पर उन्हें जेल भेज दिया गया है. विनोद के साथ उनके दो पुत्र और एक रिश्तेदार समेत कुल चार लोग बेंगलुरु जा रहे थे. घटना के बाद अन्य तीन लोगों को भी सफर करने से रोक दिया गया.

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जाने की तैयारी कर रहे विनोद यादव के लगेज की स्कैनिंग के दौरान कुछ संदिग्ध चीज होने का शक हुआ. इसके बाद उनके बैग की जांच की गयी, जिसमें इंसास की एक गोली बरामद हुई. स्कैनिंग करनेवाले कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना सीआइएसएफ के जवानों और वरीय अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही सीआइएसएफ की क्यूआरटी वहां पहुंची और यात्री को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट थाना को सौंप दिया.

पुलिस की पूछताछ में विनोद यादव ने बताया कि गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र में उनका सरिया और अन्य भवन निर्माण सामग्री का व्यवसाय है. वह अपने बच्चे के इलाज के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं. उनके बैग में गोली कहां से आयी, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. ऐसा लगता है कि किसी ने उन्हें फंसाने के लिए गोली उनके बैग में डाल दी है.

Next Article

Exit mobile version