रांची एयरपोर्ट में शुरू हो रही है नयी पार्किंग व्यवस्था, अब सिर्फ इतने मिनट की ही फ्री पार्किंग, ये है पार्किंग चार्ज डिटेल्स

Ranchi Airport New Parking System: रांची एयरपोर्ट में 10 फरवरी से नयी पार्किंग व्यवस्था लागू होगी. इसके तहत अब 10 मिनट की जगह नौ मिनट तक की ही पार्किंग नि:शुल्क होगी. इसके बाद शुल्क लगेगा. एंट्री और एग्जिट प्वाइंट में भी बदलाव किया गया है. नो पार्किंग में वाहन छोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | February 6, 2025 6:20 AM
an image

Ranchi Airport New Parking System: रांची, राजेश झा-बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग और आवागमन में बढ़ती परेशानियों को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने फिर से पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया है. यह बदलाव 10 फरवरी से लागू किया जायेगा. प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में 10 मिनट की नि:शुल्क पार्किंग दी जाती है, जिसका समय घटाकर नौ मिनट कर दिया गया है. वहीं वर्तमान में जहां से वाहनों को प्रवेश करने दिया जाता है, वहां से निकासी की और जहां से निकासी की व्यवस्था है, वहां से प्रवेश की व्यवस्था होगी. यह व्यवस्था करीब एक वर्ष पूर्व तक थी.

नो पार्किंग में गाड़ी छोड़ने पर होगी कार्रवाई


नो पार्किंग में वाहन समय से अधिक देर तक खड़ा करने पर 500 रुपये जुर्माना के साथ अतिरिक्त शुल्क देना होगा. टर्मिनल बिल्डिंग के सामने पार्किंग वर्जित रहेगी. केवल पिकअप और ड्रॉप की अनुमति होगी. अगर कोई अपने वाहन को पार्किंग निषेध क्षेत्र में छोड़ कर जायेंगे, तो उक्त वाहन को टोचन कर कर हटाया जायेगा. जिसका शुल्क भी वाहन मालिक से लिया जायेगा.

10 फरवरी से लागू पार्किंग शुल्क


निजी वाहन : 09 मिनट तक नि:शुल्क
निजी वाहन : 09:01 मिनट से 30 मिनट तक 30 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 40 रुपये.
वाणिज्यिक वाहन : 09:01 मिनट से अधिक होने पर 116 रुपये.
प्रीमियम पार्किंग : 30 मिनट तक 75 रुपये. 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये, दो घंटे से सात घंटे तक 80 रुपये व हर घंटे 10 रुपये अतिरिक्त और 24 घंटे तक 240 रुपये निर्धारित किया गया है.
कोच-बस-ट्रक के लिए : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 170 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 250 रुपये.
टेंपो-एसयूबी-मिनी बस : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 60 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 80 रुपये.
वाणिज्यिक कार : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 93 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 143 रुपये.
दोपहिया : 30 मिनट तक के लिए पार्किंग चार्ज 10 रुपये, 30 से 120 मिनट तक 15 रुपये.

10 फरवरी से पार्किंग व्यवस्था में बदलाव-एयरपोर्ट निदेशक


एयरपोर्ट निदेशक आर मौर्या ने कहा कि पार्किंग में लगातार शिकायत आने के कारण 10 फरवरी से बदलाव किया जा रहा है. जहां से वर्तमान में वाहनों का प्रवेश होता है, वहां से निकासी और जहां से निकासी हो रही है, वहां से प्रवेश दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 8वीं और 9वीं की तरह क्या मैट्रिक और इंटर की भी परीक्षाएं टल जाएंगी? जैक बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट

Exit mobile version