24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा पैरेलल टैक्सी ट्रैक, होगा ये फायदा

एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि इसकी अनुमति डीजीसीए से मिल गयी है. जल्द ही पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण शुरू होगा. ट्रैक का निर्माण होने से रनवे में विमानों की आवाजाही तीव्र गति से होगी.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण पूरा होने के बाद रनवे पर लैंड होने के बाद अगले मिनट ही विमान इस ट्रैक पर आ जायेगा और रनवे जल्द खाली हो जायेगा. इससे हर दो मिनट के अंतराल पर विमान उतर सकेंगे. जबकि अभी लैंडिंग के बाद विमान के रनवे से होकर ही पार्किंग वे तक आने के कारण हर एक लैंडिंग के बाद तीन से चार मिनट तक रनवे व्यस्त रहता है और पांच मिनट से कम अंतराल पर लैंडिंग और टेक ऑफ संभव हो पाता है.

एडवांस कैट टू एप्रोच लाइटिंग उपकरण लगेगा :

एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि इसकी अनुमति डीजीसीए से मिल गयी है. जल्द ही पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण शुरू होगा. ट्रैक का निर्माण होने से रनवे में विमानों की आवाजाही तीव्र गति से होगी. एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि इसके अलावा रनवे पर एडवांस कैट टू एप्रोच लाइटिंग उपकरण लगाया जायेगा. इसके लिए टेंडर हो चुका है.

इसे रनवे पर लगाने में करीब एक वर्ष लगेगा. रनवे के इंड प्वाइंट से 900 मीटर तक कैट टू एप्रोच लाइटिंग सिस्टम लगाया जायेगा. जब कोहरे में विमान उतरेगा, उस समय पायलट को यह लाइट विमान उतारने में मदद करेगी. पायलट को स्पष्ट दिखेगा कि रनवे की प्रारंभिक छोर कहां से शुरू होती है. केट टू एप्रोच लाइटिंग लगने से कोहरे व धुंध में 850 मीटर विजिबिलिटी पर भी विमान लैंडिंग व उड़ान भर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें