Ranchi news : रांची एयरपोर्ट की पार्किंग पहले से भी बदतर, रोज जाम, नहीं मिल रहा फ्री पार्किंग का लाभ

एयरपोर्ट प्रबंधन ने बेहतर पार्किंग के लिए एक मई 2024 से नयी व्यवस्था की थी, लेकिन यह व्यवस्था पहले से भी बदतर हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:19 AM

रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पार्किंग में प्रतिदिन जाम लग रहा है.इस वजह से लोगों को 10 मिनट फ्री पार्किंग का लाभ नहीं मिल रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बेहतर पार्किंग के लिए एक मई 2024 से नयी व्यवस्था की थी, लेकिन यह व्यवस्था पहले से भी बदतर हो गयी है. निकासी द्वारा पर जाम के कारण आये दिन वाहन चालक और पार्किंग कर्मियों के बीच पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद होता है. इसका मुख्य कारण है पार्किंग शुल्क वसूलने वाली एजेंसी की ओर से प्रवेश व निकास द्वार पर पार्किंग शुल्क के भुगतान के लिए मात्र एक-एक काउंटर की व्यवस्था.

एयरपोर्ट पार्किंग में प्रवेश द्वार पर एक पर्ची दी जाती है

एयरपोर्ट पार्किंग में प्रवेश द्वार पर एक पर्ची दी जाती है. वहां से वाहन चालक टर्मिनल बिल्डिंग की ओर बढ़ते हैं, लेकिन जाम की स्थिति रहने के कारण वाहन चालकों को 20 से 25 मिनट लग जाता है. वहीं पैसेंजर को उतारने के बाद एक बार फिर जाम की स्थिति से वाहन चालकों को गुजरना पड़ता है. निकासी द्वार तक पहुंचने में एक बार फिर 20 से 25 मिनट लग जाता है. जाम की स्थिति में एक लेन पर चलने वाले वाहन दो-तीन लेन में लग जाते हैं. वहीं निकासी द्वार पर मात्र एक कंप्यूटराइज्ड काउंटर लगा हुआ है. जिससे कार्य में विलंब होता है. पार्किंग एजेंसी के कर्मियों द्वारा पैसा लेने में भी विलंब किया जाता है. वहीं कई बार पार्किंग कर्मियों द्वारा मनमाना शुल्क भी वाहन चालकों से वसूला जाता है.

केस : एक

गोविंद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार को दिन के 2.30 बजे वह अपने सहयोगी को छोड़ने एयरपोर्ट गये थे. 10 मिनट के अंदर वह टर्मिनल बिल्डिंग के सामने अपने सहयोगी को गाड़ी से उतार कर आगे बढ़ गये, लेकिन उन्हें जाम के कारण पार्किंग के निकास द्वार तक पहुंचने में 25 मिनट लग गया. निकासी वाले रास्ते पर दोनों लेन में गाड़ियां लगी हुई थीं. इस कारण दर्जनों वाहन चालकों को फ्री पार्किंग का लाभ नहीं मिला. पार्किंग शुल्क वसूलने वाले कर्मी ने 25 मिनट का 60 रुपये चार्ज लिया, जबकि वास्तविक चार्ज 30 रुपये है. विरोध करने पर वे लोग बदतमीजी करने लगे.

केस : दो

वाहन चालक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह दोपहर 2.45 बजे परिजन को छोड़ने एयरपोर्ट गये थे. इंट्री प्वाइंट के पास उन्हें एक पर्ची दी गयी. वह अपने परिजन को उतार कर निकास की ओर बढ़े, लेकिन जाम के कारण उन्हें निकलने में 32 मिनट का समय लग गया. निकास द्वार के पास उन्हें प्रीमियम पार्किंग चार्ज 75 रुपये की पर्ची थमा दी गयी. इस पर उन्होंने कहा कि जाम के कारण उन्हें विलंब हुआ है. इस पर पार्किंग संचालक के कर्मी ने कहा कि वह यह सब नहीं जानते हैं. पार्किंग चार्ज देना ही होगा. परिवार साथ होने के कारण उन्होंने विवाद आगे नहीं बढ़ाते हुए पार्किंग चार्ज का भुगतान कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version