रांची एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था पहले से हुई बदतर, 10 मिनट की फ्री पार्किंग में भी वसूल रहे पैसे और दे रहे धमकी

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की पार्किंग व्यवस्था पहले से बदतर हो गयी है. 10 मिनट की फ्री पार्किंग में भी पार्किंग संचालक पैसे वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं, वे लोगों को धमकी भी देते हैं.

By Guru Swarup Mishra | May 5, 2024 10:13 PM
an image

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बेहतर पार्किंग को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने एक मई से व्यवस्था में बदलाव किया है, लेकिन यह व्यवस्था पहले से भी बदतर हो गयी है. एयरपोर्ट में इंट्री प्वाइंट के पास एक पर्ची दी जाती है, जिस पर समय, गाड़ी नंबर आदि लिखा होता है. लेकिन, कई वाहन चालकों ने शिकायत की है कि पर्ची पर प्रवेश का समय ही अंकित नहीं रहता है. वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा 10 मिनट तक फ्री पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, लेकिन पार्किंग संचालक द्वारा 10 मिनट के अंदर निकासी करने पर भी मोटरसाइकिल चालक से 10 रुपये व कार चालक से 30 रुपये की मांग की जाती है. वहीं, वाहन चालकों द्वारा फ्री पार्किंग की बात कहे जाने पर धमकी व गाली दी जाती है. वहीं, प्रीमियम कार पार्किंग शुल्क मनमाने तरीके से 75 रुपये लिये जा रहे हैं.

केस स्टडी : एक
मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि रविवार को दिन के 11.45 बजे वह अपने सहयोगी को छोड़ने एयरपोर्ट गये थे. 10 मिनट के अंदर वह टर्मिनल बिल्डिंग के सामने अपने सहयोगी को गाड़ी से उतार कर आगे बढ़ गये. लेकिन, उन्हें जाम के कारण पार्किंग के निकास द्वार तक पहुंचने में 25 मिनट लग गया. निकास वाले रास्ते पर दोनों लेन में गाड़ियां नयी व्यवस्था के चलते फंसी हुई थीं. इस कारण दर्जनों वाहन चालकों को फ्री पार्किंग का लाभ नहीं मिला. पार्किंग शुल्क वसूलने वाले ठेकेदार ने 25 मिनट का 60 रुपये चार्ज लिया. जबकि, वास्तविक चार्ज 30 रुपये है. विरोध करने पर वे लोग बदतमीजी करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये. इसकी जानकारी उन्होंने एयरपोर्ट मैनेजर को दूरभाष पर दी. उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन से पुरानी व्यवस्था को पुनः लागू करने की मांग की.

Also Read: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में वाहन की इंट्री पर्ची लें, नहीं तो वसूली जायेगी भारी राशि

केस स्टडी : दो
वाहन चालक वीके सिंह ने बताया कि वह रविवार की दोपहर 2.40 बजे परिजन को छोड़ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट गये थे. इंट्री प्वाइंट के पास उन्हें एक पर्ची दी गयी. वह अपने परिजन को उतार कर निकास की ओर बढ़े, लेकिन जाम के कारण उन्हें निकलने में 32 मिनट का समय लग गया. निकास द्वार के पास उन्हें प्रीमियम पार्किंग चार्ज 75 रुपये की पर्ची थमा दी गयी. इस पर उन्होंने कहा कि जाम के कारण उन्हें विलंब हुआ है. उन्होंने फ्री लेन में अपनी गाड़ी खड़ी कर अपने परिजनों को उतार कर आगे बढ़ गये. इस पर पार्किंग संचालक के कर्मी ने कहा कि वह यह सब नहीं जानते हैं, पार्किंग चार्ज देना ही होगा. कार में अन्य परिजन बैठे हुए थे. इसलिए उन्होंने विवाद आगे नहीं बढ़ाते हुए पार्किंग चार्ज का भुगतान कर दिया.

पार्किंग संचालक के खिलाफ मिली हैं शिकायतें
एयरपोर्ट के ऑन ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर विशाल सिंह ने कहा कि नयी पार्किंग व्यवस्था में पार्किंग संचालक के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन गंभीर है. जल्द ही लोगों की समस्याएं दूर की जायेंगी.

Also Read: रांची एयरपोर्ट में आज से आठ की जगह 10 मिनट तक होगी नि:शुल्क पार्किंग

Exit mobile version