विमान सेवा के लिए रांची एयरपोर्ट तैयार

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सोमवार से विमानों का परिचालन शुरू हो जायेगा. पहले दिन आठ विमानों का परिचालन होगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2020 2:32 AM

रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सोमवार से विमानों का परिचालन शुरू हो जायेगा. पहले दिन आठ विमानों का परिचालन होगा. इसमें बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के विमान होंगे. हालांकि मुंबई से विमान सेवा शुरू होने को संभावित माना जा रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के विरोध के कारण अभी संशय की स्थित बनी हुई है. वहीं, सोमवार से शुरू होनेवाली विमान सेवा की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे एयरपोर्ट पहुंचे लिया.

उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारियों से तैयारियों पर जानकारी ली और खुशी जाहिर की. उधर, एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने कहा कि नये एसआेपी के तहत एयरलाइंस और पैसेंजर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की गयी है. उसी अनुरूप सारी व्यवस्था की गयी है. किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं होगी.

यात्रियों के आवागमन वाले मार्ग में भीड़भाड़ न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. एयरपोर्ट निदेशक ने सभी यात्रियों से समय पर एयरपोर्ट पहुंचने का अनुरोध किया गया है. यह अपील भी की है कि यात्री सुरक्षा उपायों और निर्देशों का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version