रांची : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को अब सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. पहले यह संवेदनशील श्रेणी में था. इसके साथ ही अब यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ायी जायेगी. इस पर निर्णय लेने के लिए एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुरोध पर बुधवार की शाम में डीजीपी अजय सिंह की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई.
बैठक में एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से मोर्चा बनाने, वाहनों की चेकिंग के लिए ड्रॉप गेट बनाने और ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही इस बिंदु पर भी चर्चा हुई कि एयरपोर्ट के पार्किंग स्थल पर लोग वाहनों को लगा कर इधर- उधर चले जाते हैं, जिस कारण जाम लग जाता है. इसलिए बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पहल की जायेगी. वहीं एयरपोर्ट में वाहनों की इंट्री और निकासी की व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
निरीक्षण के लिए कमेटी गठित
बैठक के बाद सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण करने के लिए डीजीपी ने कमेटी का गठन किया. कमेटी में रांची पुलिस, एटीएस, स्पेशल ब्रांच, सीआइएसएफ और एयरपोर्ट के अधिकारियों को शामिल किया गया है. अब संबंधित अधिकारी निरीक्षण के बाद अपनी आंतरिक रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसी के आधार पर आगे सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी. बैठक में एडीजी अभियान डॉ संजय आनंद राव लाठकर, आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डीआइजी रांची रेंज अनूप बिरथरे, रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, एटीएस एसपी के अलावा सीआइएसएफ और एयरपोर्ट के अधिकारी शामिल थे.