रांची : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आने-जानेवाले विमानों का विंटर शिड्यूल बनाने का काम शुरू हो गया है. फिलहाल, देश के सभी एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन सी जगहों के लिए नये विमान सेवा शुरू करने की बात हो रही है. इन मुद्दों पर विचार करने के बाद विंटर शिड्यूल तैयार किया जायेगा.
एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि विंटर शिड्यूल तैयार करने में दो महीने से अधिक का वक्त लग सकता है. अक्तूबर के प्रथम सप्ताह तक नया शिड्यूल आने की संभावना है. मालूम हो कि रांची से वाराणसी, दरभंगा, भोपाल सहित कई अन्य जगहों के लिए नयी विमान सेवा शुरू करने की मांग हो रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर सांसद व विभिन्न यात्री संघों की अोर से मांग उठायी गयी है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में शनिवार सुबह दिल्ली से आनेवाला दिल्ली-रांची विस्तारा रद्द रहा. इस कारण रांची से दिल्ली जानेवाला विमान भी रद्द रहा. विस्तार की ओर से बताया कि वाणिज्यिक कारणों से विमान रद्द कर किया गया. इस विमान के यात्रियों को रातवाले विमान से दिल्ली भेजा गया.