Ranchi news : अलबर्ट एक्का चौक पर अब नहीं बनेगा गोलाकार फुट ओवरब्रिज

सांसद महुआ माजी के विरोध को देखते हुए जुडको ने फाउंडेशन को हटाने का काम शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:26 AM

रांची. 18 करोड़ की लागत से अलबर्ट एक्का चौक में बनने वाले गोलाकार फुट ओवरब्रिज के निर्माण पर ग्रहण लग गया है. राज्यसभा सांसद महुआ माजी के विरोध को देखते हुए गुरुवार को जुडको द्वारा यहां पर किये गये निर्माण कार्य को तोड़ दिया गया. वहीं गैस कटर के माध्यम से पिलर उठाने के लिए लगाये गये छड़ों को काट दिया गया. यहां काम कर रहे मजदूरों का कहना था कि उन्हें बाहर निकले छड़ों को काटकर पूरी तरह से हटाने का आदेश दिया गया है. ताकि सड़क पूर्व की तरह ही दिखे.

गोलंबर की शिफ्टिंग करायी गयी थी

इस गोलाकार फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर पूर्व में ठेकेदार द्वारा अलबर्ट एक्का चौक के गोलंबर की शिफ्टिंग के साथ-साथ चौक का सौंदर्यीकरण भी कराया गया था. चौक के पूर्वी छोर पर जमीन के अंदर मिली सप्लाइ पाइपलाइन की भी शिफ्टिंग की गयी थी. वहीं एस्कलेटर लगाने के लिए चौक के चारों और खुदाई कर फाउंडेशन का कार्य किया गया था.

सांसद ने किया था प्रदर्शन

इस फुट ओवरब्रिज के विरोध में राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने 25 नवंबर को प्रदर्शन किया था. कहा था कि अलबर्ट एक्का चौक शहर का एक महत्वपूर्ण स्थल है. हर छोटे-बड़े त्योहार में यहां से झांकी-शोभायात्रा गुजरती है. यहां कई मंच का निर्माण किया जाता है. लेकिन इस ओवरब्रिज के बनने से चौक की सुंदरता खराब हो जायेगी. इसलिए इसे तत्काल रोका जाये. उन्होंने निर्माण नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version