दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में कॉमर्स की वरिष्ठ प्रोफेसर अलका चतुर्वेदी को अध्यापन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया है. रांची की रहने वाली अलका 2008 से दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन से जुड़ी हैं. उनके कई शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं.
कॉरपोरेट गवर्नेंस इनकी विशेषज्ञता एवं रुचि का क्षेत्र है और कई छात्र इनके निर्देशन में शोध कर रहे हैं. शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा देशभर में व्याख्यान के लिए आमंत्रित की जाने वाली अलका चतुर्वेदी कॉमर्स के नये- नये क्षेत्रों एवं संबंध नवाचार को पूरी प्रतिबद्धता से प्रस्तुत करने के लिए जानी जाती हैं.
अलका चतुर्वेदी रांची विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अमरनाथ चौबे की पुत्री हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय साहित्य परिषद, वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित सारस्वत सम्मान में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद, चिकित्सक ,पत्रकार , प्राध्यापकों और समाजसेवियों सहित कुल 22 विभूतियों को सम्मानित किया गया.
Also Read: Omicron Updates : जनवरी तक आ जायेगी तीसरी लहर, आयेंगे दो लाख केस, जानें हर वो चीज जो आपके लिए है जरूरी…