Loading election data...

अपनी रांची भी अयोध्या हो गयी, मंदिरों में विशेष अनुष्ठान, राजधानी सहित पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन हाइअलर्ट

अवधपुरी प्रभु आवत जानी। भई सकल सोभा कै खानी॥ भावार्थ : ‘रामचरितमानस’ के ‘उत्तरकांड’ की इस चौपाई में श्रीतुलसीदासजी कह रहे हैं : प्रभु श्रीराम के वन से लौटने की बात जानकर अवधपुरी संपूर्ण शोभाओं की खान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2024 3:55 AM

अपनी रांची भी कुछ इसी तरह प्रभु श्रीराम के स्वागत को आतुर दिख रही है. सजी-धजी पूरी रांची राममय है. अनायास ही यह शहर खुद अयोध्या नगरी सी नजर आने लगी है. गली-गली में राम पताकाएं लहरा रही हैं. राम नाम की गूंज से शहर का कोना-कोना भक्ति में डूबा हुआ है. प्रभु श्रीराम के स्वागत में लोग दीपोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं. घर-आंगन सजाये जा रहे हैं. उधर, मंदिरों विशेष अनुष्ठान की तैयारियां चल रही हैं. शहर के पौराणिक राम मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. जगह-जगह भव्य तोरण द्वार भक्तों का स्वागत कर रहे हैं. मंदिरों में कहीं शृंगार आरती, तो कहीं महाआरती की तैयारी है. कई मंदिरों में सुंदरकांड पाठ सुबह से ही भक्ति का रस घोलेंगे. राजधानी के तपोवन मंदिर में दीपोत्सव की तैयारी है. पौराणिक चुटिया राम मंदिर में शृंगार आरती होगी. पहाड़ी मंदिर में बाबा भोले का विशेष शृंगार होगा. जिनकी अराधना कर भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय पायी, उन शिवशंकर की उपासना रामभक्त करेंगे.


मंदिरों में विशेष अनुष्ठान, कहीं शृंगार आरती, तो कहीं महाआरती

मंदिरों में हनुमान पाठ की तैयारी है. राजधानी के मंदिरों में भोग व खीर के वितरण की तैयारी है. श्री राम मंदिर ट्रस्ट मेन रोड, द्वारिकाधीश राम मंदिर, तुपुदाना राम मंदिर में विशेष तैयारी है. राजधानी के मंदिरों में अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का जीवंत प्रसारण (लाइव टेलिकास्ट) की व्यवस्था की गयी है. मंदिरों में बड़े-बड़े स्क्रीन लगाये जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद राजधानी में भक्त जुलूस निकालेंगे. राम के जयकारा से पूरी राजधानी गुंजयमान होगी. श्रीरामोत्सव शोभायात्रा जयपाल सिंह स्टेडियम से निकलेगी. वहीं, कई जुलूस तपोवन पहुंचेंगे. आज की शाम राजधानी भजनों की सुर लहरी से सजी होगी. कई मंदिरों व सामाजिक संगठनों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है. अलबर्ट एक्का चौक के समीप भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. सामाजिक-धार्मिक संगठनों द्वारा लड्डू वितरण की तैयारी है. भक्ति का ज्वार राजधानी में ऐसा है कि बाजार में भी धूम है. भक्त पूजन सामग्री, फूल, दीप की खरीदारी में व्यस्त है. फूल और दीप की मांग बढ़ी है.

राजधानी सहित पूरे राज्य में पुलिस प्रशासन हाइअलर्ट पर

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को अयोध्या में होने जा रही है. इसको लेकर रांची सहित पूरे राज्य में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए राज्य के सभी 24 जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. रांची में सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में बाइक से अल्बर्ट एक्का चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया. राज्य में 3500 अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग जिलों के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स और रैपिड एक्शन पुलिस की तैनाती भी की गयी है. होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की पुलिस जांच कर रही है. राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी वाहनों की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर है. धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. रांची में अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर एकरा मस्जिद, कर्बला चौक, विक्रांत चौक तक विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 13 हजार सुरक्षाकर्मी और 10 हजार सीसीटीवी की रहेगी नजर

Next Article

Exit mobile version