Loading election data...

ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते: रांची और पटना की बच्चियां वाराणसी स्टेशन पर लावारिस मिली, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

वाराणसी जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारियों को गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 06 पर एस्केलेटर के पास दो लड़कियां संदिग्धावास्था में खड़ी मिली थी. एक की उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी रांची झारखंड और दूसरी की उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी पटना बिहार की बतायी जा रही है.

By Amit Yadav | May 22, 2023 3:57 PM

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर दो नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. दोनों लड़कियां प्लेटफार्म पर खड़ी हुई थी. एक बच्ची रांची और एक पटना की बतायी जा रही है. रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चियों को गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी की कार्यकर्ता को सुपुर्द किया गया है.

एस्केलेटर के पास मिली थी लड़कियां

बताया जा रहा है कि वाराणसी जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारियों को गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 06 पर एस्केलेटर के पास दो लड़कियां संदिग्धावास्था में खड़ी मिली थी. इन लड़कियों को तत्काल अपनी निगरानी में लेते हुए इनसे पूछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम रोमिल (काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष निवासी रांची रांची झारखंड और दूसरी ने अपना नाम रजिया (काल्पनिक नाम) उम्र 15 वर्ष निवासी पटना बिहार बताया.

Also Read: Ballia Boat Accident: बलिया में बड़ा हादसा, 40 से अधिक श्रद्धालु की तलाश जारी, तीन की मौत 5 भर्ती
आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार दोनों लड़कियों को सही सलामत अग्रिम कार्रवाई के लिये गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन वाराणसी की कार्यकर्ता को नियमानुसार सौंपा गया है. एक अन्य मामले में मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष लखनऊ व रेल मदद से सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-5 में दो बच्चे छूट गये हैं.

लखनऊ में भी दो बच्चियां मिली

सीट संख्या 75 के यात्री नितिन साहनी ने इन दोनों बच्चों के छूटने की जानकारी दी थी. नितिन ने सूचना दी थी कि कोच मे दो बच्चे छूट गए हैं और उनकी माताजी उन्नाव मे उतर गई हैं. इस सूचना पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल गाड़ी के चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ के प्लेटफार्म संख्या-3 पर 16:10 बजे गाड़ी को अटेंड किया. सुरक्षा बल को दोनों बच्चियां कोच में मिलीं.

कानपुर की रहने वाली हैं बच्चियां

इन बच्चियों से जब पूछताछ की गयी तो दोनों बच्चो में से एक ने अपना नाम नुसरत (काल्पनिक नाम) उम्र 06 वर्ष व अपनी बहन का नाम अनीसा (काल्पनिक नाम) उम्र 01 वर्ष निवासी अवध विहार कालोनी, तीन नंबर बगिया कानपुर रोड लखनऊ बताया. बच्चियों ने अपनी माता का नाम भी बताया है. इन दोनों बच्चियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ लाकर सकुशल चाइल्ड लाइन एहसास लखनऊ पर कार्यरत टीम के लोगों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version